18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निगम की 27.08 करोड़ की 113 योजनाओं का नहीं किया एग्रीमेंट

सासाराम न्यूज : सितंबर में डीडीसी विजय कुमार पांडेय को नगर निगम का सौंपा गया था प्रभार

सासाराम न्यूज : सितंबर में डीडीसी विजय कुमार पांडेय को नगर निगम का सौंपा गया था प्रभार

सासाराम नगर.

डीडीसी सह नगर आयुक्त की व्यस्तता की वजह से नगर निगम की 27.08 करोड़ रुपये की 113 योजनाएं एग्रीमेंट का इंतजार कर रही हैं. कुछ छह महीनों से अधिक समय से, तो कुछ एक दो महीनों से इंतजार में हैं. पूर्व नगर आयुक्त यतेंद्र पाल के स्थानांतरण होने के बाद से अबतक नगर निगम की ओर से जिन योजनाओं का टेंडर किया गया था, उसकी सारी प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. लेकिन, एग्रीमेंट के इंतजार में कार्य धरातल पर नहीं उतर रहा है. सितंबर 2024 में इन्हें नगर आयुक्त का प्रभार सौंपा गया था. ताकि, किसी प्रकार के भुगतान की वजह से निगम का कार्य प्रभावित नहीं हो. इस पर नगर आयुक्त विजय कुमार पांडेय खरे उतरे और निगम की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो, इसको लेकर समय-समय पर भुगतान सफाई एजेंसियों को करते रहे. लेकिन, इनके कार्यकाल के दौरान नल-जल जैसी मूलभूत योजना का भी एग्रीमेंट नहीं हो पाया है. इस योजना का टेंडर अगस्त 2024 में हुआ था. लॉटरी के माध्यम से संवेदकों का चयन जनवरी 2025 में कर लिया गया है. लेकिन, एग्रीमेंट नहीं होने की वजह से चयनित वार्डों में इस बार भी पेयजल संकट से लोग जूझने को मजबूर होंगे. इस योजना के तहत 2.74 करोड़ रुपये खर्च कर वार्ड संख्या-01, 02, 03, 04, 05, 08 और 15 में पंचायती राज के दौरान निर्मित हर घर नल का जल योजना की मरम्मत करनी थी. ताकि, सभी हाउस होल्ड तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाया जा सके. ऐसे ही शहर के छह तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए निकाला गयी निविदा का भी हाल है. निगम ने इन तालाबों के सौंदर्यीकरण के लिए एनआइटी संख्या-19/2023-24 का प्रकाशन 23 दिसंबर 2023 में किया था, जिस पर संवेदक को निविदा खरीदने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2024 रखी गयी थी. इसके छह माह बाद इस कार्य के लिए जुलाई में लॉटरी के माध्यम से सफल संवेदकों का चयन किया जाता है. लेकिन, 2025 के फरवरी माह बीत जाने के बाद भी उनके साथ एग्रीमेंट नहीं किया गया है. इनमें अघोड़वा तालाब, निगम कार्यालय के बगल में स्थित तालाब, त्रिनेत्र गुफा के पास का तालाब, सागर तालाब, करपूरवा में हथिया कुआं तालाब और जलेश्वर तालाब में सीढ़ी, स्लोप और पाथवे निर्माण का कार्य निकाला गया था. इनके सौंदर्यीकरण पर 4.86 करोड़ रुपये खर्च करने हैं. इन सभी कार्यों का आवंटन अनुसूचित दर पर संवेदक अनिल राय, राजेश कुमार, सिद्धेश्वर सिंह, अजय कुमार सिंह, कुमार सोनू सिंह और अजय कुमार सिंह को कर दिया गया है.

व्यस्तता की वजह से नहीं हो पा रहा एग्रीमेंट

इस संबंध में उपनगर आयुक्त मैमुन निशा ने बताया कि इन सभी 113 योजनाओं की जानकारी है. नगर आयुक्त की व्यस्तता की वजह से एग्रीमेंट होने में थोड़ा विलंब हो रहा है. हालांकि, तालाबों के सौंदर्यीकरण के कुछ कार्यों का इकरारनामा करने के लिए नगर विकास प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को भेज दिया गया है. लेकिन, अबतक वह भी नहीं कर पाये हैं. जल्द ही सभी कार्यों का इकरारनामा कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें