9.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रबी गोष्ठी में किसानों को दी गयी उन्नत खेती की जानकारी

SASARAM NEWS.प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन सभागार में कृषि विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को रबी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक व वैज्ञानिक खेती की जानकारी देना था.

प्रतिनिधि, नोखा प्रखंड मुख्यालय स्थित कृषि भवन सभागार में कृषि विभाग की ओर से शुक्रवार को प्रखंड स्तरीय रबी गोष्ठी का आयोजन किया गया. गोष्ठी का उद्देश्य किसानों को रबी फसलों की पैदावार बढ़ाने के लिए आधुनिक व वैज्ञानिक खेती की जानकारी देना था. प्रखंड कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने किसानों को अच्छी फसल उपज के उपाय बताते हुए समय से नैनो यूरिया, डीएपी और सल्फर के प्रयोग के महत्व की जानकारी दी. उन्होंने किसानों से पराली न जलाने की अपील करते हुए कहा कि पराली का उपयोग पशुओं के चारे के रूप में कर पर्यावरण संरक्षण में सहयोग किया जा सकता है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक श्रीकांत ने कहा कि रबी फसलों की बेहतर उपज के लिए संतुलित उर्वरकों का निश्चित समय पर प्रयोग आवश्यक है. उन्होंने चना, सब्जी, मटर, करेला आदि फसलों में होने वाले रोगों की पहचान, उनके बचाव और प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी. साथ ही सब्जी उत्पादन, बीज उत्पादन और समेकित फसल प्रबंधन पर भी प्रकाश डाला.गोष्ठी में बीज वितरण, मिट्टी जांच, उद्यानिक फसलों की जानकारी और उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया गया. मौके पर कृषि समन्वयक देवव्रत सिंह, मनोज सिंह, किसान सलाहकार आलोक कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद, रामसुरेश राय सहित किसान रमता प्रसाद, रंजय पटेल, कलावती देवी, मीना देवी, सरिता कुमारी समेत प्रखंड के कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel