10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : मुख्य कार्यक्रम स्थल स्टेडियम में जलजमाव से टेंशन में प्रशासन

तंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के इंटर स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया.

बिक्रमगंज. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के इंटर स्टेडियम में होने वाले मुख्य समारोह की तैयारी को लेकर गुरुवार को अंतिम पूर्वाभ्यास किया गया. विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने एसडीओ प्रभात कुमार, बीडीओ अमित प्रताप, कार्यपालक दंडाधिकारी अखिलेश्वर सिंह व अवर निर्वाचन पदाधिकारी खुशबू गुप्ता की देखरेख में शानदार परेड का प्रदर्शन किया. परेड के दौरान सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों की टुकड़ियों का नेतृत्व स्काउट के रोहित कुमार और एसआइ रेशमी कुमारी ने किया. उन्होंने बच्चों को मुख्य अतिथि को सलामी देने, झंडे को झुकाने की सही स्थिति तथा बैंड के उचित उपयोग के बारे में प्रशिक्षण दिया. आयोजन समिति के सदस्य मो अय्यूब खान ने परेड के दौरान स्कूली बच्चों को कतारबद्ध रहने, आगे-पीछे की दूरी बनाये रखने जैसे महत्वपूर्ण निर्देश दिये. पूर्वाभ्यास देखकर एसडीएम ने कहा कि सभी विद्यालयों ने मेहनत के साथ रिहर्सल किया है, उम्मीद है कि 15 अगस्त को भी सभी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे. इस मौके पर रमीज खान समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे. उधर, मुख्य समारोह स्थल इंटर स्टेडियम के कई हिस्सों में जलजमाव की समस्या बनी हुई है. जलनिकासी के लिए नगर के दमकल कर्मी दिनभर पानी निकालने में जुटे रहे, लेकिन देर शाम तक भी मैदान पूरी तरह सूख नहीं पाया था. यदि रात में बारिश हो जाती है तो प्रशासन की तैयारी पर पानी फिरना तय है. बिक्रमगंज में झंडोत्तोलन का समय-सारणी अनुमंडल पदाधिकारी के आवासीय कार्यालय : 07:30 इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय स्टेडियम : 08:15 अनुमंडल कार्यालय : 09:05 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी : 09:20 अधिवक्ता संघ/अधिवक्ता संघ कार्यालय : 09:30 उपकारा बिक्रमगंज : 09:45 प्रखंड-अंचल कार्यालय : 10:00 सहायक निवेशक सहया समितियां : 10:05 को-ऑपरेटिव यूनियन : 10:10 व्यापार मंडल : 10:15 अग्निशाम कार्यालय : 10:25 अंजलित सिंह महाविद्यालय : 10:35 इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय : 10:45 थाना, बिक्रमगंज : 10:55 नगर पर्षद : 11:00 अवर निषेध कार्यालय : 11:05 प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय : 11:10 इंदु तपेश्वर सिंह महिला महाविद्यालय : 11:20 अनुमंडलीय अस्पताल : 11:35 आंबेडकर कल्याण छात्रावास : 11:45 21 महादलित टोला : 11:45

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel