डेहरी नगर.
सोन नदी में बुधवार को पाली पुल के पास पांच दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गये एक युवक की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गयी. परिजनों की सूचना पर सोन नदी में नगर थाना की पुलिस ने पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौप दिया. मृतक 35 वर्षीय चुन्नू कुमार गुप्ता, वार्ड 26 धनटोलिया निवासी कृष्णा साव का पुत्र है. जो ईख का थोक कारोबार करता था. हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रही है. वहीं मृतक का शव धनटोलिया मुहल्ला आते ही मातम पसरा गया. पत्नी सुमन देवी सहित परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि चुन्नू का नजदीकी एक दोस्त अन्य चार के साथ बुधवार को लगभग दोपहर 12 से एक बजे के बीच घर आया. साथ ही सोन नदी में पिकनिक मनाने के नाम पर चून्नू को ले गया. शाम के समय फोन आया कि जिसमें उसके दोस्त ने पूछा कि चुन्नू घर पहुंच गया है. परिजन जब साथ जाने की बात बताने लगे तो बताया कि वह शौच करने चला गया था, खोजबीन की, लेकिन पता नहीं चल पाया. तब परिजनों ने पुलिस को सूचना दी. सोन नदी में जहां पिकनिक मनाने रहे थे. उसी के बगल में चुन्नू का शव सोन नदी में पाया गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

