23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फ्लायार इनसेट.. साक्षरता अभियान को लेकर बनी योजना, दो जनवरी से कक्षाएं शुरू

असाक्षरों को शिक्षा से जोड़ने की बनाई गयी कार्ययोजना

10-10 लोगों के समूह बनाकर सिखाया जायेगा पढ़ना-लिखना

दिनारा.

बिहार शिक्षा परियोजना कार्यालय में शनिवार को प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी मधुरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में साक्षरता अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गयी. बैठक में अभियान को प्रभावी ढंग से लागू करने को लेकर विस्तृत चर्चा की गयी. प्रभारी शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि असाक्षर महिला और पुरुषों को साक्षर बनाने के उद्देश्य से शिक्षकों और टोला सेवकों द्वारा पूर्व में सर्वे कराया गया था. सर्वे के आधार पर चिह्नित असाक्षर लोगों को शिक्षा से जोड़ने की योजना बनायी गयी है. इसके तहत नये वर्ष में दो जनवरी से आंगनबाड़ी केंद्र, सामुदायिक भवन या विद्यालय में कक्षाएं संचालित की जायेंगी. उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में साक्षरता अभियान को प्रभावी रूप से लागू किया जायेगा. इसके तहत 10-10 लोगों का समूह बनाकर उन्हें पढ़ना-लिखना सिखाया जायेगा. प्रत्येक समूह की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविका, शिक्षा सेवक और जीविका दीदी को दी गयी है. बैठक में बताया गया कि सभी संबंधित कर्मी अपने-अपने क्षेत्र में नियमित रूप से कक्षाएं चलाकर असाक्षर महिला और पुरुषों को साक्षर बनायेंगे. इस पहल का उद्देश्य समाज के हर वर्ग को शिक्षा से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है. अभियान के सफल क्रियान्वयन से क्षेत्र की साक्षरता दर में वृद्धि होने की उम्मीद जतायी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel