21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बाइक सवार दंपती को ट्रक ने रौंदा, पति की मौत, पत्नी समेत दो जख्मी

Sasaram News.दरिगाव थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर बुढ़न मोड़ के पास रविवार की शाम करीब 4.30 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार पति,पत्नी व एक युवती को रौंद दिया. जिसमें पति की मौत हो गयी.

दरिगाव थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर बुढ़न मोड़ के पास हुई दुर्घटना

एक ही बाइक पर सवार थे तीन लोग, मां ताराचंडी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे सभी

सासाराम ग्रामीण.

दरिगाव थाना क्षेत्र के एनएच-19 पर बुढ़न मोड़ के पास रविवार की शाम करीब 4.30 बजे एक ट्रक ने बाइक सवार पति,पत्नी व एक युवती को रौंद दिया. जिसमें पति की मौत हो गयी. जबकि अन्य दो लोग घायल हैं. मृतक की पहचान बक्सर जिले के डुमराव थाना क्षेत्र के उरइला गांव निवासी भीरुन यादव के 28 वर्षीय पुत्र रवींद्र कुमार के रूप में की गयी. वहीं घायलों में रवींद्र यादव की पत्नी संगीता कुमारी और चेनारी थाना क्षेत्र के चोरही गांव निवासी धर्मेंद्र यादव की 21 वर्षीय पत्नी रौशनी कुमारी शामिल है. इसकी जानकारी दरिगांव थानाध्यक्ष कपिलदेव पासवान ने दी. उन्होंने बताया कि तीनों लोग कुम्हउं स्थित नई बस्ती में किराये के मकान पर रहते हैं. रविवार को रवींद्र यादव अपनी पत्नी व उसी मकान में रह रही रौशनी के साथ एक बाइक पर मां ताराचंडी धाम दर्शन के लिए जा रहे थे. तभी बुढ़न मोड़ के पास एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी. घटना में तीनों लोग सड़क पर गिर गये. इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. तभी मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों को सदर अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने रवींद्र को मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया. वहीं दोनों घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel