कोचस.
थाना क्षेत्र के एक गांव से एक सप्ताह पूर्व किशोरी के लापता होने की प्राथमिकी परिजनों ने दर्ज करायी है. इसकी जानकारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार सिन्हा ने दी. उन्होंने बताया कि किशोरी के पिता ने बताया है कि उसकी बेटी कोचिंग से घर वापस लौटने के दौरान लापता हो गयी. परिजनों के काफी खोजबीन के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया प्रेम-प्रसंग का प्रतीत होता है. फिर भी पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

