डालमियानगर.
अवर प्रादेशिक नियोजनालय, डालमियानगर में 29 नवंबर को एक दिवसीय जब कैंप का आयोजन होगा. जॉब कैंप में अमधानी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से सीनीयर एसोसिएट व एसेंबली लाइन ऑपरेटर में गुजरात, हैदराबाद, महाराष्ट्र व दिल्ली के लिए 20 पद पर योग्य आवेदकों का चयन किया जायेगा. चयनित आवेदक को प्रतिमाह 12000 से 20000 तक वेतनमान मिलेगा. आवेदक की उम्र 18 से 35 वर्ष और शैक्षणिक योग्यता 10वीं/ 12वीं/आइटीआइ/ स्नातक पास होना अनिवार्य है. जिला नियोजन पदाधिकारी दिनेश तिवारी ने बताया कि आवेदक के पास पत्ते का प्रमाणपत्र, पैन कार्ड, फोटो, शैक्षिणक योग्यता व बैंक पासबुक होना अनिवार्य है. चयनित अभ्यर्थी को सभी प्रकार की सुविधा प्राप्त होगी. इस नियोजन में पुरुष एवं महिला आवेदक भाग ले सकते हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

