10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वन विभाग बरसात में वन क्षेत्र चेनारी में लगायेगा 55 हजार पौधे

Sasaram News.जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के इस बरसात में प्रखंड में कुल 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से वन प्रमंडल रोहतास के वन क्षेत्र चेनारी में 55 हजार पौधरोपण व मनरेगा विभाग से कल 11 पंचायत में 26400 पौधरोपण का लक्ष्य है.

प्रतिनिधि, चेनारी

जल जीवन हरियाली अभियान के तहत चालू वित्तीय वर्ष के इस बरसात में प्रखंड में कुल 55 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसमें से वन प्रमंडल रोहतास के वन क्षेत्र चेनारी में 55 हजार पौधरोपण व मनरेगा विभाग से कल 11 पंचायत में 26400 पौधरोपण का लक्ष्य है. गौरतलब है कि बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार द्वारा बड़े पैमाने पर पौधरोपण कराने का अभियान राज्य स्तर पर चलाया जा रहा है. इसमें रोहतास जिले का चेनारी प्रखंड भी शामिल है. प्रखंड क्षेत्र में पौधरोपण का काम मनरेगा के अलावा वन प्रमंडल के माध्यम से भी बड़े पैमाने पर किया जाता रहा है. इस संबंध में वन प्रमंडल पदाधिकारी चेनारी अभय सिंह ने बताया कि इस बार वन प्रमंडल चेनारी द्वारा वन प्रक्षेत्र सुकमा में पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. इसके लिए गड्डा खोदने आदि की आरंभिक तैयारी भी शुरू करा दी गयी है. उन्होंने बताया कि वन प्रक्षेत्र के सुकमा गांव के वन प्रक्षेत्र विभागीय पौधरोपण के लिए चयनित किया गया है. इसके अलावा विभिन्न पथों के किनारे भी पौधरोपण कराया जायेगा.

इधर, मनरेगा के तहत लगाये जाने वाले पौधों के बारे में जानकारी देते हुए प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा ने बताया कि चालू मॉनसून सत्र में सरकार स्तर से मनरेगा से 26,400 पौधे लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र में कुल 11 पंचायत है. एक पंचायत में 2400 पौधे लगाने हैं. इस तरह चेनारी प्रखंड में कुल 26400 पौधे लगाये जायेंगे. पौधरोपण जल संरचनाओं जैसे तालाब, पोखर, आहर, पइन के किनारे, ग्रामीण विकास विभाग के पथों के किनारे व सरकारी भूमि जैसे विद्यालय, पंचायत भवन आदि निजी भूमि पर भी कराया जायेगा. गत वर्ष जिन सड़कों के किनारे शत प्रतिशत पौधरोपण कराया जा चुका है, इस वर्ष ऐसी सड़कों को छोड़कर अन्य सड़कों का चयन पौधरोपण कराने के लिए किया जायेगा. मनरेगा विभाग जीविका समूह के विभिन्न प्रखंडों में स्थित नर्सरी से पौधे खरीदेगा. मनरेगा से जीविका समूह को सरकार द्वारा निर्धारित दर पर प्रति पौधों की राशि का भुगतान भी किया जायेगा.

ग्रामीणों को भी उपलब्ध कराये जायेंगे पौधे

वन प्रमंडल चेनारी पौधरोपण अभियान में वन प्रक्षेत्र या तलहटी वाले इलाके के गांव के ग्रामीणों को भी पौधा उपलब्ध करायेगा. इस संबंध में वन क्षेत्र के पदाधिकारी अभय सिंह ने बताया कि वन प्रक्षेत्र के गांवों में इच्छुक परिवारों को पौधा उपलब्ध कराया जायेगा. साथ ही कृषि वानकी योजना के तहत किसानों को भी पौधा उपलब्ध कराया जायेगा. किसान इन पौधों को अपनी खेतों के मेड से लेकर अपने घर की चहारदीवारी या अपने किसी निजी जमीन पर लगा सकते हैं. उन्होंने बताया कि पौधरोपण के लिए स्थायी विक्रय केंद्र सहित चलंत विक्रय केंद्र भी चालू कराये जायेंगे, जहां से इच्छुक लोग प्रति पौधे का निर्धारित शुल्क देकर पौधों को प्राप्त कर सकेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel