14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : नल-जल ऑपरेटरों का विभाग पर 4.53 करोड़ बकाया

जिले में चल रही योजनाओं को लेकर डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक हुई.

सासाराम नगर. जिले में चल रही योजनाओं को लेकर डीएम उदिता सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को समीक्षात्मक बैठक हुई. मुख्य सचिव द्वारा चिह्नित करीब पांच विभागों की डीएम ने समीक्षा की, जिसमें एक विभाग पीएचइडी भी था. पीएचइडी की समीक्षा बैठक में अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 2042 नल-जल योजनाएं हैं, जिनके अनुरक्षकों का 4.53 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया गया है. कुल राशि 9.80 करोड़ रुपये थी, जिसमें से 5.27 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. वहीं, इन योजनाओं पर बिजली विभाग का 11.70 करोड़ रुपये बकाया था, जिसमें से 2.51 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है. इसको लेकर डीएम ने जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि लंबित बिजली बिल और ऑपरेटरों के मानदेय का भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करें. पंचायती राज विभाग ने जिले के 2042 नल-जल योजनाओं को पीएचइडी को हस्तांतरित कर दिया है, जिसमें से 317 योजनाएं बेकारी पड़ी हैं. हालांकि, 1725 का कार्य पूर्ण होने का दावा समीक्षा बैठक में पीएचइडी के अधिकारियों ने किया है. वहीं, 256 को शुरू करने के लिए कार्य प्रगति में है बताया और 61 वार्डों में शुरू करने के लिए आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. इसको लेकर डीएम ने विभाग को 15 दिनों का समय दिया है. इस अंतराल में शेष वार्डों में बचे हुए नल-जल योजनाओं को चालू करने का निर्देश दिया है. पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 453 नयी जगहों नल-जल योजना लगानाी है, जिसमें से 421 स्थलों का एनओसी सीओ ने उपलब्ध करा दिया है. वहीं, 32 स्थलों पर एनओसी प्राप्त करने की कार्रवाई की जा रही है. रेहल से चौरासन तक पथ निर्माण कार्य शुरू- समीक्षा बैठक में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को जिले में बन रही चार बड़ी सड़क योजनाओं के बारे में जानकारी दी, जिसमें अकोढ़ीगोला बाइपास, रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ निर्माण, डेहरी अकोढ़ीगोला राजपुर पथ का चौड़ीकरण व आयरकोठा-अकोढ़ीगोला-अमरातालाब पथ का चौड़ीकरण व मजबूतीकरण कार्य की स्वीकृति विभाग स्तर से होनी है, जिसके लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है. उन्होंने बताया कि इनमें रेहल से रोहतासगढ़ किला होते हुए चौरासन मंदिर तक पथ निर्माण का कार्य विभागीय स्वीकृति के बाद शुरू हो गया है. जल्द ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा. शेष कार्य के संदर्भ में डीएम ने संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर शुरू कराने का निर्देश दिया. इसके अलावा नगर विकास व आवास विभाग की समीक्षा के दौरान नगर आयुक्त ने बताया कि विभाग के निर्देशों का अनुपालन सभी निकायों में किया जा रहा है. सम्राट अशोक भवन का निर्माण सासाराम में पूर्ण कर लिया गया है. साथ ही विभाग से मिले निर्देश के आलोक में नगर पर्षद बिक्रमगंज व नोखा से अमृत 2.0 योजना के तहत जीआइएस बेस्ड मास्टर प्लान की तैयारी के लिए प्रतिवेदन की मांग की गयी है. वहीं, जिला कल्याण पदाधिकारी ने समीक्षा में बताया कि डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत लाभुकों 22 प्रकार के सेवाओं का लाभ दिया जा रहा है. पंचायत सरकार भवन निर्माण में भूमि विवाद बड़ी समस्या- योजना विकास और भवन निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता ने डीएम को बताया कि पंचायत सरकार भवन निर्माण में भूमि विवाद सबसे बड़ी समस्या है, जिसकी वजह से निर्माण कार्य नहीं हो पा रहा है. उन्होंने बताया कि फिलहाल जिले की चार पंचायतों में सरकार भवन निर्माण का कार्य चल रहा है. डीएम ने संबंधित विभाग के कार्यपालक अभियंता व जिला पंचायत राज पदाधिकारी को निर्देश दिया कि जहां पर भूमि विवाद की समस्या आ रही है. वहां पर संबंधित सीओ और अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर समाधान निकालें और निर्माण कार्य सुनिश्चित करायें. बैठक में नगर आयुक्त सासाराम, प्रभारी पदाधिकारी जिला पर्यटन शाखा, महाप्रबंधक उद्योग रोहतास, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता पीएचइडी, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, कार्यपालक अभियंता स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel