14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Sasaram News : 324481 पेंशन लाभुकों के खाते में भेजे गये 35.69 करोड़ रुपये

सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ोतरी के बाद से दूसरी किस्त राज्य सरकार ने जारी कर दी है. इसको लेकर जिले में 938 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.

सासाराम नगर. सामाजिक सुरक्षा पेंशन बढ़ोतरी के बाद से दूसरी किस्त राज्य सरकार ने जारी कर दी है. इसको लेकर जिले में 938 स्थलों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. डीआरडीए सभागार में खुद डीएम उदिता सिंह की मौजूदगी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जिले के 324481 लाभुकों के खाते में डीबीटी के माध्यम से 35.69 करोड़ रुपये हस्तांतरित किये. रविवार का दिन होने के बाद भी पूरे जिले के अधिकारी इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे. जबकि, अक्सर रविवार को कई अधिकारी जिले में मौजूद भी नहीं होते हैं. छह प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन पाने वाले लाभार्थियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण दिखाया गया. डीआरडीए में 151 लाभार्थी उपस्थित थे. मौके पर डीएम ने कहा कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन की बढ़ी हुई राशि सीएम ने सभी लाभुकों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरण किया है. पिछले माह में भी 10 जुलाई को माह जून की बढ़ी हुई राशि सभी लाभुकों के खाते में हस्तांतरण किया गया था. 400 रुपये भेजने के लिए नहीं होता था कार्यक्रम- कांग्रेस के नेता राजेंद्र पासवान ने कहा कि जब से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी हुई है, तब से लोगों को बताने के लिए जिला प्रशासन कार्यक्रम करा रहा है. जब यह राशि 400 रुपये थी, तो कोई कार्यक्रम का आयोजन हमलोगों ने न तो राज्यस्तर पर देखा और न ही जिलास्तर पर देखा है. चुनाव को लेकर लोगों को लालच दिया जा रहा है. लेकिन, इसका फायदा नहीं होनेवाला है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel