ePaper

आयरकोठा पथ पर ट्रक से 28 मवेशी बरामद, चार पशु तस्कर गिरफ्तार

17 Jan, 2026 4:46 pm
विज्ञापन
आयरकोठा पथ पर ट्रक से 28 मवेशी बरामद, चार पशु तस्कर गिरफ्तार

SASARAM NEWS.आयरकोठा–अकोढ़ीगोला पथ पर स्थानीय मजार के समीप पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर उसमें लदे 28 मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. 14 चक्का ट्रक में तिरपाल से ढंककर पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूस-ठूस कर भरा गया था.

विज्ञापन

ग्रामीणों के सूचना पर अकोढ़ीगोला के मजार के समीप पकड़ा गया पशु लदा ट्रक14 चक्का ट्रक में ठूस-ठूस कर लदे थे मवेशी, एक बच्चा मिला मृत

चार माह में जिले में दर्जनभर से अधिक पशु तस्कर पकड़े जा चुके हैं

फोटो-5-पशुओं से लदा जब्त ट्रकप्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला

आयरकोठा–अकोढ़ीगोला पथ पर स्थानीय मजार के समीप पुलिस ने एक ट्रक को जब्त कर उसमें लदे 28 मवेशियों को बरामद किया है. इस मामले में चार पशु तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है. 14 चक्का ट्रक में तिरपाल से ढंककर पशुओं को अमानवीय तरीके से ठूस-ठूस कर भरा गया था. थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े नौ बजे आयरकोठा रोड स्थित मजार के समीप दो ट्रक चालकों के बीच झगड़े की सूचना 112 पर मिली थी. 112 की टीम मौके पर पहुंची और दोनों ट्रकों को समझाया. एक ट्रक वहां से चला गया, जबकि दूसरे ट्रक पर तिरपाल बंधा होने के कारण उसमें पशु होने की आशंका हुई. इसकी सूचना थाने को दी गयी. सूचना मिलते ही पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रक संख्या बीआर26 जीए 5400 को जब्त कर थाने ले आयी. जांच के दौरान ट्रक से चार पशु तस्करों को हिरासत में लिया गया. ट्रक पर 16 भैंस, उनके दो बच्चे, आठ गाय और उनके दो बच्चे कुल 28 मवेशी लदे थे, जिनमें एक भैंस का बच्चा मृत पाया गया. मृत पशु का पोस्टमार्टम बांक के पशु चिकित्सक से कराया गया. शेष पशुओं को सासाराम आठ खंभा स्थित कृष्णा गोशाला भेज दिया गया.

प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

इस मामले में न्यू साहेब बागान, हुगली (पश्चिम बंगाल) निवासी गुड्डू यादव, फतेहपुर मौरी, पटना निवासी अजय प्रसाद, बिक्रमगंज थाना क्षेत्र के जोहनी गांव निवासी रुस्तम अंसारी व आजाद खान को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया. आरोपितों के खिलाफ अवैध पशु तस्करी, पशुओं के साथ क्रूरता समेत अन्य धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर चारों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. विदित हो कि रोहतास जिले में लगातार पशु तस्करी के मामले सामने आ रहे हैं. पिछले चार माह में पुलिस ने अवैध रूप से ले जाये जा रहे पशुओं को कई स्थानों पर बरामद किया है और दर्जन से अधिक पशु तस्करों की गिरफ्तारी हो चुकी है.

कब-कब हुई पशु तस्करों पर कार्रवाई

बता दें कि इससे पहले पांच मई 2025 को अकोढ़ीगोला बाजार में एक पिकअप वैन से चार गाय व एक भैंस का बच्चा बरामद कर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. 14 सितंबर 2025 की रात करगहर थाना क्षेत्र के सासाराम–चौसा पथ पर नयका मोड़ के समीप एक ट्रक से 32 गायों के साथ दो तस्कर पकड़े गये थे. 16 सितंबर को करगहर बाजार के समीप एक ट्रक से 35 पशुओं के साथ सात तस्करों की गिरफ्तारी हुई थी. वहीं 24 दिसंबर 2025 को बिक्रमगंज के सासाराम रोड स्थित पटेल कॉलेज के समीप एक ट्रक से 29 पशुओं बरामद किये गये थें, हालांकि चालक ट्रक छोड़कर फरार हो गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
ANURAG SHARAN

लेखक के बारे में

By ANURAG SHARAN

ANURAG SHARAN is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
आयरकोठा पथ पर ट्रक से 28 मवेशी बरामद, चार पशु तस्कर गिरफ्तार