रात्रि गश्ती के दौरान कार सवार तीन संदिग्धों को पुलिस ने लिया हिरासत में

SASARAM NEWS.शुक्रवार की रात करीब दो बजे पुलिस गश्ती दल ने एक वेगनआर कार पर सवार तीन व्यक्तियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस की नजर गोपीगढ़ गांव की ओर से लौट रही कार पर पड़ी, जिसमें तीन लोग सवार थे.
प्रतिनिधि, अकोढ़ीगोला शुक्रवार की रात करीब दो बजे पुलिस गश्ती दल ने एक वेगनआर कार पर सवार तीन व्यक्तियों को संदेह के आधार पर हिरासत में लिया. थानाध्यक्ष राकेश गोस्वामी ने बताया कि गश्ती के दौरान पुलिस की नजर गोपीगढ़ गांव की ओर से लौट रही कार पर पड़ी, जिसमें तीन लोग सवार थे. देर रात एक साथ तीन अलग-अलग जगहों के लोगों का एक कार में होना संदेह का कारण बना. पूछताछ में कार सवार बांक निवासी लल्लू सिंह ने बताया कि वह खेत में पटवन करने गये थे. कार में शिवसागर निवासी द्रविन कुमार और कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत माथाचक गांव निवासी श्रवण बिंद भी सवार थे. पुलिस को संदेह इसलिए हुआ कि तीन अलग-अलग स्थानों के व्यक्ति एक साथ रात में एक व्यक्ति के खेत का पटवन करने गये थे. पुलिस ने कार की विधिवत जांच की, लेकिन कोई आपत्तिजनक सामान बरामद नहीं हुआ. इसके बाद पुलिस ने एहतियातन धारा 126/170 के तहत कार्रवाई करते हुए तीनों व्यक्तियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया. न्यायालय ने तीनों को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










