ऑटो व बाइक की टक्कर में बाइक सवार दो युवक घायल, एक की मौत

SASARAM NEWS.एनएचटूसी मार्ग पर जेम्स सिकरियां के पास शुक्रवार की देर शाम ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी.
प्रतिनिधि, इंद्रपुरी एनएचटूसी मार्ग पर जेम्स सिकरियां के पास शुक्रवार की देर शाम ऑटो व बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गये. इसकी सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. दोनों घायलों को इलाज के लिए डेहरी अनुमंडल अस्पताल भेजा. जहां से डॉक्टर ने सदर अस्पताल सासाराम रेफर कर दिया.लेकिन, रास्ते में ही एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने के पिराही बाग निवासी आफताब आलम का 28 वर्षीय पुत्र आजाद आलम है. वहीं दूसरा घायल युवक पिराहीबाग के रहने वाले अरबाज कुरैशी का इलाज चल रहा है. मौके पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में इंद्रपुरी थानाध्यक्ष प्रियंका कुमारी गुप्ता ने बताया कि जेम्स सिकरियां के पास सीएनजी ऑटो और बाइक में टक्कर हो गयी. इसमें बाइक सवार एक युवक औरंगाबाद के दाउदनगर थाने के पिराहीबाग निवासी 28 वर्षीय आजाद आलम का इलाज के दौरान मौत हो गयी है. शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.बाइक व ऑटो को जब्त कर थाने में रखा गया है. ऑटो चालक फरार हो गया. इस मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए










