फोटो-20- आरपीएफ द्वारा जप्त देशी शराब प्रतिनिधि, डालमियानगर आरपीएफ ने लावारिस स्थिति में रेलवे ट्रैक से 22 लीटर देशी शराब जब्त की है. आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने बताया कि बुधवार को आरपीएफ डेहरी ऑन सोन के उप निरीक्षक शिवराज साह तथा अन्य पुलिस बलों द्वारा प्लेटफॉर्म एवं रेलवे ट्रैक पर गश्त किया जा रहा था. इसी दौरान डेहरी ऑन सोन रेलवे स्टेशन के पूर्व किलोमीटर संख्या-554/1001 के पास स्वचालित इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम से करीब पांच मीटर दक्षिण में लावारिस स्थिति में एक प्लास्टिक बोरा व एक पिट्ठू बैग मिला. जांच के दौरान दोनों से 110 पीस कुल 22 लीटर छबीली मसालेदार देसी शराब बरामद हुई. उसे जब्त कर अग्रिम कार्रवाई के लिए राजकीय रेल थाना डेहरी ऑन सोन को सुपुर्द कर दिया गया. इस कार्रवाई में रेलवे सुरक्षा पोस्ट डेहरी ऑन सोन के आरक्षी अभिमन्यु सिंह, संतोष कुमार एवं सर्वोदय पासवान मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

