15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: सासाराम में अमित शाह की रैली से पहले बिगड़े हालात, हिंसक झड़प के बाद धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

sasaram violence news: सासाराम में रामनवमी पर हिंसक झड़प से हालात बिगड़ गये हैं. गृह मंत्री अमित शाह की रैली से ठीक पहले यहां हालात बिगड़ते देख धारा 144 लागू कर दिया गया है. इंटरनेट सेवा शुक्रवार शाम से ही बंद है. जानिए पूरे मामले को..

sasaram violence news : गृह मंत्री अमित शाह बिहार दौरे पर आ रहे हैं. शनिवार को ही वो पटना पहुंच जाएंगे. सोमवार को अमित शाह का कार्यक्रम सासाराम में है जहां वो जनसभा को संबोधित करेंगे. वहीं अमित शाह के कार्यक्रम से ठीक पहले बिहार के दो जिलों में हालात बिगड़े हैं. जिसमें एक सासाराम भी है जहां अमित शाह का कार्यक्रम है. रामनवमी शोभायात्रा के दौरान विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और अब धारा-144 लागू करने के साथ ही इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गयी है.

दो गुटों के बीच झड़प, पत्थरबाजी

शहर में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हो गयी, जिससे शहर में माहौल बिगड़ गया. कई मोहल्लों में दो गुटों के लोग उग्र हो गये. दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई, इसमें सदर एसडीएम का गार्ड व एक महिला जख्मी हो गयी.

Also Read: बिहार: सासाराम व बिहारशरीफ में धारा-144 लागू, इंटरनेट सेवा बंद, रामनवमी जुलूस में हिंसक झड़प का अपडेट जानें..
क्या है विवाद, जानिए..

प्राप्त जानकारी के अनुसार, रामनवमी के जुलूस के दौरान गुरुवार की देर शाम किसी बात पर एक युवक की कुछ लोगों ने पिटाई कर दी. एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. दूसरे दिन शुक्रवार की सुबह एक पक्ष नवरत्न बाजार, जानी बाजार, मुबारकगंज, चौखंडी आदि बाजारों में दुकानें बंद कराने के लिए सड़क पर उतर गया. इस कृत्य को देख प्रशासन जबतक सर्तक होता, शहर के कुछ मोहल्लों में दोनों पक्षों के बीच ईंट पत्थर चलने लगे.

हवाई फायरिंग की सूचना

इस बीच कुछ जगहों पर हवाई फायरिंग की सूचना है, लेकिन किसी के जख्मी होने या फिर हताहत होने की सूचना नहीं है. हालांकि, इसकी पुष्टि किसी अधिकारी ने नहीं की है. जबकि पुलिस पदाधिकारी शहर में लगातार गश्त कर रहे हैं.

आगजनी भी की गयी

शहर के सपुल्लहगंज मोहल्ले में हुई पत्थरबाजी में सासाराम सदर एसडीएम का गार्ड सिमंत कुमार मंडल व उसी मोहल्ले की निवासी रीता देवी पत्थर लगने से घायल हो गयी. दोनों के सिर में चोटे आयीं हैं. दोनों का इलाज सदर अस्पताल में कराया गया. देर शाम तक कुछ जगहों पर आगजनी भी की गयी है.

धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

शहर में बिगड़ते माहौल को देख अनुमंडल प्रशासन ने धारा 144 लागू कर दिया है. पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में है. एसपी और डीएम भी कैंप कर रहे हैं. वहीं इंटरनेट सेवा शुक्रवार शाम से ही बंद कर दी गयी है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel