एकमा. ससुराल जा रहे एक युवक की एकमा हाइस्कूल के पास शुक्रवार की दोपहर को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी़ आज उसे पुणे लौटना था. घटना के बाद एकमा सीएचसी परिसर सिसकियों व चीत्कारों से गूंज उठा. मुबारकपुर गांव के शैलेंद्र कुमार सिंह के अचानक चले जाने से पूरे परिवार की रीढ़ ही टूट गयी है. एकमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाये गये शव को जैसे ही वहां से पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा जाने लगा, वहां कोहराम मच गया. ससुर योगेंद्र सिंह बार-बार बेसुध हो रहे थे, तो साली गुंजन सिंह व सनोज देवी बिलख-बिलख कर कह रही थीं कि अब हमारी बहन कैसे जियेगी… कौन उसे दुनिया के तौर-तरीके सिखायेगा. गुंजन सिंह की आंखों से आंसू थम ही नहीं रहे थे. वह कह रही थी, “पुणे में वर्कशॉप तो जीजाजी चलाते थे, बहन को तो उसका कुछ भी ज्ञान नहीं है. इन तीन छोटे-छोटे बच्चों का पालन-पोषण वह कैसे करेगी.”””””””” जानकारी पाकर पुणे से फ्लाइट से आ रही मृतक की पत्नी नूतन देवी बेसुध हैं. उन्हें विश्वास ही नहीं हो रहा कि कुछ ही घंटों पहले जो इंसान बाइक से मुस्कराते हुए घर से निकला था, वह अब एक शव बनकर सामने लेटा होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

