12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : पोखर में डूबने से युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पैगम्बरपुर पंचायत के बतरहा गांव में पोखर में डूब जाने से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्व गौतम बांसफोड़ के पुत्र सुनील बांसफोड़ के रूप में हुई है.

बनियापुर. पैगम्बरपुर पंचायत के बतरहा गांव में पोखर में डूब जाने से एक 17 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्व गौतम बांसफोड़ के पुत्र सुनील बांसफोड़ के रूप में हुई है. इस घटना से पूरे गांव और पीड़ित परिवार में शोक की लहर दौड़ गयी है. घटना सोमवार सुबह करीब नौ बजे की है. बताया जाता है कि युवक घर के बगल में बतरहा बाजार के समीप स्थित पोखर के पास गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह पैर फिसलने के कारण गहरे पानी वाले पोखर में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि, स्थानीय लोगों में कोई उसके नहाने जाने की, कोई मछली पकड़ने की, तो कोई टहलने जाने की बात कह रहा था. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने तुरंत युवक के शव को पोखर से बाहर निकाला और उसे रेफरल अस्पताल बनियापुर ले गये. वहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एमएम जाफरी ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक सुनील बेहद गरीब परिवार से था. करीब तीन-चार माह पूर्व पिता का निधन हो जाने के बाद, सुनील ही मेहनत-मजदूरी करके जैसे-तैसे पूरे परिवार का भरण-पोषण कर रहा था. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों की चीख-पुकार सुनकर स्थानीय लोगों ने उन्हें ढांढस बंधाकर शांत कराया. घटना की सूचना पाकर स्थानीय मुखिया सुनील सिंह, पैक्स अध्यक्ष प्रकाश सिंह रूपक, और सरपंच मुन्ना साहू पीड़ित परिजनों से मिले. उन्होंने उन्हें सांत्वना दी और प्रावधानों के मुताबिक मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel