10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : सड़क हादसे में महिला की मौत, बेटा घायल

थाना क्षेत्र के शंकरडीह पोखरा निवासी स्व चंद्रमा नट उर्फ लालका की 48 वर्षीय पत्नी मैना देवी की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी.

न्यायालय जा रही मां-बेटे की बाइक को बोलेरो ने मारी टक्कर नोट: फोटो नंबर 26 सीएचपी 4,5 है कैप्सन होगा-रोते-बिलखते मृतक के परिजन व मृतिका मैना देवी का फ़ाइल फोटो प्रतिनिधि, परसा/भेल्दी. थाना क्षेत्र के शंकरडीह पोखरा निवासी स्व चंद्रमा नट उर्फ लालका की 48 वर्षीय पत्नी मैना देवी की मंगलवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. हादसा भेल्दी थाना क्षेत्र के सराय बक्स पुल के पास छपरा-मुजफ्फरपुर एनएच-722 पर सुबह करीब 11 बजे हुआ. जानकारी के अनुसार, मैना देवी अपने बड़े पुत्र चंदन नट के साथ बाइक पर सवार होकर छपरा न्यायालय जा रही थीं. वह एक मुकदमे की तारीख पर अदालत में उपस्थित होने जा रही थीं. इसी दौरान सराय बक्स पुल के पास अज्ञात बोलोरो की ठोकर से बाइक बुरी तरह से छतिग्रस्त हो गयी. जबकि हादसे में मैना देवी की मौके पर ही मौत हो गयी, परिजनों ने बताया की पुत्र चंदन नट भी गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतका की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. पुत्र चंदन नट, रंजन नट और पुत्री ज्योति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार मैना देवी पहले परसा थाना कांड में कई बार जेल जा चुकी थीं और रिहाई के बाद नियमित रूप से अदालत की तारीख पर हाजिर हो रही थीं. मंगलवार को भी वह इसी सिलसिले में बेटे के साथ छपरा जा रही थीं. घटना की सूचना मिलने पर भेल्दी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel