डोरीगंज/छपरा. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के लोहड़ी पंचायत अंतर्गत महुआवा टोला गांव में शनिवार की अहले सुबह एक महिला की ठनका की चपेट में आने से मौत हो गयी. मृतका की पहचान महुआवा टोला निवासी बाल लखंदर राय की 35 वर्षीय पत्नी सुमांती देवी के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, अहले सुबह क्षेत्र में तेज गर्जन और बारिश हो रही थी. इसी दौरान सुमांती देवी शौच के लिए घर से बाहर निकली थीं. अचानक जोरदार बिजली चमकी और वह उसकी चपेट में आ गयी. पास ही मौजूद अन्य महिलाएं, जो शौच के लिए निकली थीं, ने घटना देखी और शोर मचाया. ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल महिला को घर लाए, लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. बताया जाता है कि बिजली गिरने से उसका शरीर पूरी तरह झुलस चूका था. घटना की सूचना मिलते ही मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृत महिला को एक बेटा और एक बेटी हैं, जबकि उसके पति मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. गांव में इस घटना से मातम पसरा हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

