छपरा. बीते दो दिनों से दिन में धूप निकलने के कारण अब शहर में गतिविधियां सामान्य होती नजर आ रही हैं. बुधवार को भी सुबह 11 बजे हल्की धूप निकल गयी थी. जबकि दोपहर 1:30 बजे अच्छी धूप खिल गयी. जिसके बाद से शहर के बाजारों में भीड़ बढ़नी शुरू हुई. खासकर ग्रामीण क्षेत्र के खुदरा दुकानदार जो कड़ाके की ठंड के कारण शहर की मंडियों में नहीं पहुंच पा रहे थे. वह बुधवार को खरीदारी के लिए पहुंचे थे.
सरकारी बाजार, मौना, पुरानी गुड़हट्टी, मसाला मंडी आदि जगहों पर अन्य दिनों की अपेक्षा भीड़ अधिक नजर आयी. इसके अलावा मौना चौक से सांढा रोड में मकर संक्रांति की खरीदारी के लिए भी भीड़ बढ़ रही है. मकर संक्रांति को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के कई खुदरा दुकानदार थोक मंडी में पहुंचे और मीठा, चूड़ा, लाई आदि खरीद कर ले गये. वहीं शहर के पंकज सिनेमा रोड में भी एक कतार में कई दुकानें लगायी गयी हैं. जहां सिर्फ मकर संक्रांति से जुड़ी सामग्रियां बिक रही हैं. शहर के सलेमपुर, नगर पालिका चौक गुदरी आदि जगहों पर भी बाजार वाले इलाके में दिनभर चहल-पहल रही. हालांकि शाम चार के बाद फिर से ठंड का असर शुरू हो गया. गलन बढ़ गयी. जिसके बाद बाजार में सन्नाटा पसरने लगा. शाम छह बजे के बाद सरकारी बाजार के सब्जी मंडी में भी भीड़ कम हो जा रही है.चिकित्सकों ने कहा-इस समय सावधानी जरूरी
कड़ाके की ठंड का असर लोगों की सेहत पर हो रहा है. सदर अस्पताल के ओपीडी में हर दिन ठंड की चपेट में आये मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. बुधवार को भी ओपीडी में सामान्य दिनों के अपेक्षा अधिक भीड़ रही. चिकित्सकों का कहना है कि इस समय दिन में जब धूप निकल रही है. तब लोग छत पर या खुले मैदान में बैठते हैं. इसी समय सर्द हवा कान में प्रवेश करती है. जिससे लोग ठंड की चपेट में आ जाते हैं. खासकर छोटे बच्चों को सर्द से बचाये रखना काफी जरूरी है.
समाजसेवी संस्थाएं बनीं मददगार
कड़ाके की ठंड के बीच समाजसेवी संस्थाएं मददगार बन रही हैं और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल, गर्म कपड़े, भोजन आदि सामग्रियों का वितरण किया जा रहा है. शहर की प्रमुख समाजसेवी संस्था रोटरी क्लब, लायंस क्लब, लियो क्लब द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्र तथा जिले के भी कई इलाकों में जाकर कंबल का वितरण किया गया है. साथ ही कई जगह पर संस्था द्वारा अलाव के इंतजाम भी कराये गये हैं. इसके अलावा रोटी बैंक सारण, युवा क्रांति रोटी बैंक, इनर व्हील क्लब आदि द्वारा भी जरूरतमंदों के बीच कंबल व अन्य जरूरी सामग्रियों का वितरण किया गया है. रोटी बैंक द्वारा प्रतिदिन संध्या में सदर अस्पताल में बने शेल्टर होम, स्टेशन के आसपास, बस स्टैंड व यात्री पड़ाव के पास जाकर जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

