मकेर. प्रखंड के बाघकोल और मकेर पंचायत में तेज पछुआ हवा के कारण अचानक आग लगने की घटना सामने आयी. इस अगलगी में लगभग 17 बीघा तैयार गेहूं की फसल जलकर नष्ट हो गयी. बाघकोल के हैजलपुर जरती माता माई स्थान के पास तैयार गेहूं की फसल में आग लग गयी, जिससे लगभग दो बीघा फसल जलकर राख हो गयी. फसल जलने की सूचना मिलते ही मंडल अध्यक्ष सुमित कुमार सिंह ने अग्निशमन दल को सूचित किया. अग्निशमन दल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया. इस अगलगी में रामायण महतो, सचिता सिंह और बिपिन सिंह की फसल जल गयी. मकेर पंचायत में भी फसल की हुई भारी क्षति वहीं, मकेर पंचायत के मसूरिया गांव में भी गेहूं की फसल में आग लगने से लगभग 15 बीघा तैयार फसल जलकर नष्ट हो गयी. मुखिया प्रतिनिधि संजीत राय ने बताया कि आग लगने से 25 किसानों की 15 बीघा गेहूं की फसल पूरी तरह से नष्ट हो गयी. अग्निशमन दल ने भी समय रहते आग पर काबू पाया. इस घटना की सूचना सीओ को दे दी गयी है और जांच कराकर किसानों को छतिपूर्ति देने की कोशिश की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

