सोनपुर. नगर पंचायत के बरबट्टा से मानपुर जाने वाले मार्ग पर बने अंडरपास में वर्षा का पानी लगने से आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पर रहा है. 70 फुट लंबे अंडरपास में जलजमाव से लोगों को कई किलोमीटर की दूरी तय कर सोनपुर के मुख्य बाजार से अपने घर आना पड़ रहा है. 2024 में बरसात शुरू होने के बाद अंडरपास में जो जलजमाव हुआ था, उसके बाद महीनों तक लोगों को आवागमन में समस्या झेलनी पड़ी. सबसे ज्यादा परेशानी तो स्कूली बच्चों को हो रही है. इसके कारण मानपुर दामोदरपुर और बैजलपुर तक के लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. इसके अलावा उत्तर दिशा के अनेक गांवों के लोगों को भी आवागमन में परेशानी उठानी पड़ रही है. दाे
नों
एप्रोच रोड अब तक कच्चे
निर्माण एजेंसी ने अंडरपास तो बना दिया, लेकिन उसके दोनों ओर एप्रोच रोड को कच्चा ही छोड़ दिया. नीचे से ऊपर जाने के लिए जो पहुंच पथ बन जाना चाहिए था, उसका भी निर्माण अब तक नहीं हुआ है, जबकि इसके लिए हर स्तर के अधिकारियों से फरियाद की गयी. सोनपुर नगर पंचायत के अध्यक्ष अजय साह का कहना है कि पिछले साल भी उच्च अधिकारियों को कहा गया था और इस बार भी पत्राचार किया जायेगा ताकि अंडर पास की दोनों तरफ मार्ग बनाने के साथ-साथ राष्ट्रीय राजमार्ग के ऊपर जाने के लिए भी पक्की सड़क बनायी जा सके.एसडीओ ने हाथ कर लिये थे खड़े
पिछले वर्ष समस्या काफी गंभीर होने पर तत्कालीन एसडीओ से पहल करने का अनुरोध किया गया तो उनका कहना था कि यह अंडरपास राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के तहत है, इसलिए अंडरपास में हम कुछ भी नहीं कर सकते. 2024 में जब अधिकारियों से बार-बार गुहार लगायी गयी, तो एक अजीबोगरीब फार्मूला उन लोगों ने निकाला और पंप से पानी निकालने का एक खर्चीला कार्यक्रम तैयार किया. लोगों का कहना है कि अंडरपास में पश्चिम दिशा में अगर छह फुट की चौड़ाई में ढाई फीट ऊंचा अगर एक अस्थायी मार्ग जैसी व्यवस्था कर दी जाए, तो समस्या से थोड़ी मुक्ति मिल सकती है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

