मांझी. विधानसभा चुनाव को लेकर प्रखंड क्षेत्र में पुलिस और प्रशासनिक अमला सतर्क मोड में आ गया है. थाना क्षेत्र के साथ-साथ सभी चेक पोस्ट पर वाहनों की जांच के साथ-साथ अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च किया जा रहा है. प्रतिदिन पुलिस पदाधिकारी एरिया डोमिनेशन कर रहे हैं. थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में अस्थायी बने चेक पोस्ट पर शुक्रवार को स्थानीय पुलिस एवं आइटीबीपी के जवानों ने संयुक्त रूप से वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान दोपहिया, चारपहिया और मालवाहक वाहनों की जांच की गयी. थानाध्यक्ष आशीष कुमार ने बताया कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखना प्राथमिकता है. किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों, शराब, हथियार या नकदी के अनधिकृत परिवहन पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. उन्होंने कहा कि हर आने-जाने वाले वाहन की जांच की जा रही है ताकि किसी भी तरह की अशांति या आचार संहिता उल्लंघन की संभावना को पहले ही रोका जा सके. थानाध्यक्ष ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशानुसार यह कार्रवाई अवैध नकदी, शराब, हथियार या मतदाताओं को प्रभावित करने वाली वस्तुओं की आवाजाही रोकने के उद्देश्य से की जा रही है. साथ ही बताया की चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था बनाये रखने और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है. आम जनता से भी अपील की गयी कि वे जांच में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि या अवैध लेनदेन की सूचना तुरंत प्रशासन को दें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

