7.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुख्य सड़कों पर जमा हो रहा नगर क्षेत्रों का कचरा, संक्रमण का बढ़ा खतरा

नगर पंचायत दिघवारा के विभिन्न वार्डों का इकट्ठा किया हुआ कूड़ा कचरा प्रखंड मुख्यालय के समीप डंप किया जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है.

दिघवारा. नगर पंचायत दिघवारा के विभिन्न वार्डों का इकट्ठा किया हुआ कूड़ा कचरा प्रखंड मुख्यालय के समीप डंप किया जा रहा है, जिससे लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. वहीं इससे प्रदूषण भी फैल रहा है और आम लोगों का जीना मुहाल हो गया है. इतना ही नहीं डंप किये गये कचरों को जलाने पर स्थानीय लोगों के बीच संक्रामक बीमारियों के फैलने की आशंका बढ़ जाती है, वहीं लोग घुटन जैसा महसूस करते हैं. ऐसा होने से स्थानीय लोगों में रोष है. वहीं खुले में कचरों को डंप करने की मनाही के आदेश की भी हवा निकलती दिख रही है. प्रखंड मुख्यालय के समीप विद्युत सबस्टेशन के सामने डंप होने वाले इस कचरों से सड़क मार्ग से गुजरने वाले यात्रियों की भी परेशानी बढ़ जाती है. शीतलपुर से दिघवारा और छपरा हाजीपुर फोरलेन सड़क से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ता है. अधिक मात्रा में कूड़े के जमा होने के बाद इसमें किसी के द्वारा आग लगा दिया जाता है जिसके बाद कई दिनों तक इस कूड़े के ढेर से धुआं निकलता है जो प्रदूषण को बढ़ावा देता है और आसपास बदबूदार स्थिति उत्पन्न होती है. प्रदूषित धुआं निकलने से आसपास के दुकान संचालक को परेशानी उठानी पड़ती है, जिससे उनके व्यापार पर प्रतिकूल असर पड़ता है. दुकानदारों ने इस संबंध में लिखित शिकायत भी दी है. इतना ही नहीं कूड़े से निकलने वाला प्रदूषित धुआं अस्पताल, प्रखंड व अंचल कार्यालयों तक फैलता है जो घुटन जैसी स्थिति उत्पन्न करता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस कचरे का निस्तारण शहरी क्षेत्र से दूर किया जाय ताकि लोगों को परेशानी न हो. इस संबंध में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी रौशन कुमार ने बताया कि नगर पंचायत के डंपिंग का जगह नहीं है जिसके चलते उक्त स्थान पर कचरों को डंप किया जाता है. यह काम पूर्व के कई वर्षों से हो रहा है. कचरे में आग किस व्यक्ति द्वारा लगाया जाता है. इसकी जानकारी मुझे नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel