10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जमीन के विवाद में हुई गोलीबारी में दो युवक जख्मी

रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर दियारा इलाके में लगभग 60 बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी व मारपीट हुई.

छपरा. रिविलगंज थाना क्षेत्र के दिलिया रहीमपुर दियारा इलाके में लगभग 60 बीघा जमीन को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी व मारपीट हुई. जिसमें दो लोगों को गोली लग गयी जबकि मारपीट में दो अन्य लोग घायल बताये जा रहे हैं. गोली लगने से घायल व्यक्तियों की पहचान भगवान बाजार थाना क्षेत्र के अजायबगंज मोहल्ला निवासी कृष्णा राय और उनके पुत्र अंशु कुमार के रूप में की गयी है. वहीं घायलों में तेजू यादव और सुदामा कुमार बताये जाते हैं. घटना के बाद सभी घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद अंशु कुमार की गंभीर स्थिति को देखते हुए ड्यूटी पर मौजूद डॉ पंकज कुमार ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. बाकी तीन घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है, जिनकी स्थिति फिलहाल सामान्य बतायी जा रही है. सदर अस्पताल में इलाज के क्रम मे घायलों ने बताया कि रिविलगंज थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में स्थित लगभग 60 बीघा जमीन पर वे लोग लंबे समय से खेती-बुवाई करते आ रहे हैं. आरोप है कि इसी जमीन पर दूसरे पक्ष के लोगों ने अवैध रूप से कब्जा जमाने और अपना वर्चस्व दिखाने के उद्देश्य से अचानक हमला कर दिया. पीड़ितों के अनुसार 10 से 15 की संख्या में हथियारबंद लोग खेत में पहुंचे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिससे यह घटना हुई. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में एएसपी राम पुकार सिंह अस्पताल पहुंचे और घायलों से घटना के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा हुआ है. अंशु कुमार को गंभीर हालत में पटना रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों की स्थिति सामान्य है. उन्होंने बताया कि पुलिस घायलों के बयान के आधार पर मामले की जांच कर रही है. आरोपितों की पहचान की जा रही है और जल्द अपराधियों को गिरफ्तार किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel