मशरक. गुरुवार की आधी रात चॉदकुदरिया पंचायत के सुंदर गांव में अचानक आग लगने से दो झोंपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गये. आग की लपटें देखकर गांव के लोग आग बुझाने के लिए पहुंचे, लेकिन इस दौरान एक गैस सिलेंडर फटने से एक व्यक्ति जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान स्थानीय अयुब मियां के पुत्र कौशर आलम के रूप में हुई है. उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा रेफर कर दिया गया. आग उस समय लगी जब परिवार के लोग घर में गहरी नींद में सो रहे थे. हालांकि, ग्रामीणों की मदद से पीड़ित परिवार को सुरक्षित घर से बाहर निकाल लिया गया. अगलगी में गृहस्वामी सुंदरी देवी पति स्व शंकर मांझी और सोना देवी पति दुलारचंद माझी का अन्न, वस्त्र और सभी सामान जलकर राख हो गया. इस घटना के बाद उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत अन्य स्थानीय नेताओं ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देने का आश्वासन दिया और मुआवजा दिलवाने की बात की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है