एकमा में बड़े वारदात को अंजाम देने के लिए इकट्ठा हुए थे अपराधी पुलिस के पहुंचते ही शुरू कर दी फायरिंग, पुलिस ने की जवाबी कार्रवाई अपराधियों के पास से पुलिस ने हथियार किये बरामद नोट-फोटो नंबर 08 सीएचपी 14 है, कैप्शन होगा-घटना की जानकारी लेने पहुंचे एसएसपी नोट-फोटो नंबर 08 सीएचपी 15 है, कैप्शन होगा-सदर अस्पताल घायल अपराधी को इलाज के लिए ले जाते पुलिसकर्मी प्रतिनिधि, छपरा/एकमा. सारण जिले के एकमा थाना क्षेत्र के तिलकार गांव के पास पुलिस व अपराधियों के बीच हुई मुठभेड़ व गोलीबारी के बाद पांच अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. मुठभेड़ के दौरान अपराधियों ने पुलिस पर तीन राउंड से अधिक गोलियां चलायीं. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ गोली चलायी. जिसमें पुलिस द्वारा चलायी गयी गोली से कुख्यात अपराधी मुन्ना मियां एवं रणजीत सिंह दोनों के पैर में गोली लगी है. उस दौरान पुलिस ने तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की. गंभीर रूप से जख्मी अपराधी मुन्ना मियां और रंजीत सिंह दोनों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया. गुप्त सूचना के आधार पर पहुंची थी पुलिस टीम सूचना के बाद पुलिस पदाधिकारी की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी है. एसएसपी डॉ कुमार आशीष भी सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इस मामले में जांच पड़ताल की है. एसएसपी ने बताया कि पुलिस गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करने गयी थी. पुलिस को यह सूचना मिली थी कि तिलकार गांव में मुर्गी फॉर्म के पास अपराधी इकट्ठा हुए हैं और किसी बड़े वारदात को अंजाम देने की फिराक में हैं. इसी बीच अपराधियों के साथ मुठभेड़ हो गयी और अपराधी दनादन पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिये. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने आत्मरक्षार्थ मुन्ना मियां और रंजीत सिंह के पैर में गोली मार कर उन्हें गिरफ्तार किया है. जबकि तीन अन्य अपराधियों को भी गिरफ्तार किया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. गिरफ्तार अपराधियों के पास से हथियार भी बरामद किये गये हैं. 102 एंबुलेंस की सहायता से घायलों को लाया गया अस्पताल एकमा में अपराधियों के साथ पुलिस की मुठभेड़ के बाद दोनों घायल अपराधियों को पुलिस की निगरानी में पीएचसी एकमा ले जाया गया. जहां से रेफर करने के बाद सदर अस्पताल भेजा गया. वहीं इस दौरान 102 एम्बुलेंस इंचार्ज एसीओ सत्य प्रकाश ने बताया की पुलिस के साथ साथ मेडिकल टीम भी अलर्ट रही. वही महज 40 मिनट के अंदर ही एंबुलेंस चालक हिमांशु कुमार पटेल तथा टेक्नीशियन रवि गुप्ता के द्वारा घायलों को सदर अस्पताल पहुंचा दिया गया. वहीं सदर अस्पताल में हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉक्टर रवि अमृत ने बताया कि दोनों घायलों में से रंजीत कुमार सिंह की स्थिति सही नहीं है जिसको देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया है जबकि मुन्ना मियां की स्थिति फिलहाल सामान्य बनी हुई है. वही देर शाम तक घर को रेफर किए जाने के बाद भी पुलिस आगे की प्रक्रिया में लगी थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

