मशरक. थाना क्षेत्र के डुमरसन में मंगलवार को दोपहर एनएच 227ए रामजानकी पथ पर तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दंपति को कुचल दिया. जिससे बाइक सवार महिला की मौत हो गयी. जबकि उसका पति गंभीर रूप घायल हो गया. घटना के बाद पूर्व मुखिया डॉ दिनानाथ मांझी की सुचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस द्वारा इलाज के लिए मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचाया गया. जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एसके विद्यार्थी ने महिला को मृत घोषित कर दिया. मृत महिला की पहचान मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्णकुदरिया गांव निवासी देवनाथ राय के 53 वर्षीय पत्नी फुलझरी देवी के रूप में हुई है. जो अपने पति देवनाथ राय के साथ बाइक से सीएसपी (बैक) में रूपये निकालने जा रही थी. गंभीर रूप से घायल मृतक महिला के पति को मशरक सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद छपरा रेफर कर दिया गया. थाना पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे मे लेकर अंत्य परीक्षण हेतु छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की सुचना पर अस्पताल पहुंचे स्वजनों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

