रिविलगंज. प्रखंड के अंतर्गत इनई पंचायत के इंग्लिशपुर स्थित बाल वाटिका स्कूल परिसर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज सरकारी अस्पताल के द्वारा निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार सिंह के द्वारा 50 से अधिक मरीजों का निःशुल्क आंखों की जांच, दावा वितरण व मोतियाबिंद की चयनित मरीजों ऑपरेशन हेतु छपरा सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया. कई मरीजों में चश्मा की जरूरत पायी गयी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिविलगंज में 15 अगस्त को निशुल्क पवार युक्त चश्मा दिया जायेगा. इस दौरान नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि नेत्र हमारे शरीर का महत्वपूर्ण अंग है. इसलिए हमें इनकी देखभाल में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए और समय-समय पर इनकी जांच करवाते रहना चाहिये. दिन प्रतिदिन नेत्रों से संबंधित कई बीमारियां उत्पन्न हो रही हैं, लेकिन लोग अपने कामकाज में इस प्रकार डुबे हुए हैं कि इसकी ओर कोई विशेष ध्यान नहीं देते है,उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शत-प्रतिशत मरीजों तक पहुंचाया जा रहा है. इस शिविर में सर्वाधिक दलित समाज के लोग शामिल हुए. वहीं बाल वाटिका स्कूल इंग्लिशपुर के डायरेक्टर संतोष सिंह कुशवाहा ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की यह पहल लोगों के बीच सराहना प्राप्त कर रहा है. उन्होंने इस तरह की स्वास्थ्य सेवाएं गरीबों के लिए मददगार साबित होती हैं. इस अवसर पर कुष्ठ सहायक सुशील कुमार सिंह, गोलू सिंह,प्रियंका केशरी,प्रीति कुमारी आदि लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

