19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News :शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने की योजना अधर में

प्रमंडलीय मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद नयी सुधर रही है.

छपरा. प्रमंडलीय मुख्यालय की ट्रैफिक व्यवस्था प्रशासन के लाख प्रयास के बावजूद नयी सुधर रही है. स्थिति यह है कि शहर के स्टार्टिंग पॉइंट बरहमपुर से लेकर और एंडिंग पॉइंट रोजा और सांढा रेलवे ओवरब्रिज तक की चार किलोमीटर की दूरी तय करने में दो से तीन घंटे का समय लग जा रहा है. हद तो यह है कि मुख्यालय में ट्रैफिक सिग्नल की योजना दो साल पहले बनी थी, लेकिन अभी तक उसका अनुपालन भी नहीं हो पाया, नतीजतन शहरवासी और जिला मुख्यालय में आने वाले आम लोग काफी परेशान रहते हैं.

यहां सबसे अधिक परेशानी

शहर में यातायात व्यवस्था सुधार को लेकर सही दिशा में प्रयास नहीं किये जा रहे हैं. यातायात को ठीक करने की बात केवल बैठकों तक ही सीमित होकर रह गयी है. सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में ट्रैफिक सिग्नल लगाने को लेकर हर बार चर्चा होती है. इसके चलते शहर का यातायात बिना ट्रैफिक सिग्नल के बेपटरी हो गयी है. सबसे अधिक परेशानी बरहमपुर,भगवान बाजार, दरोगा राय चौक से लेकर थाना चौक , जोगणिया कोठी रोड, तेलपा के बीच उठानी पड़ती है. नगर निगम और पुलिस महकमे के बीच तालमेल नहीं बैठने के कारण शहर के विभिन्न चौक-चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं लग सका है. जिला प्रशासन को इस पर काम करना होगा.

प्रस्ताव फाइलों में बंद

सबसे बड़ी बात यह है कि यहां के व्यस्ततम चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल की जरूरत महसूस की जा रही है, लेकिन इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया जा रहा है. छपरा नगर निगम प्रशासन व यातायात पुलिस शहर में ट्रैफिक सिग्नल लगाने के लिए बैठक कर खाका भी तैयार किया, लेकिन वह प्रस्ताव फाइलों में ही बंद है. पता नहीं कब इस पर काम होगा.

इन जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल की जरूरत

पूर्व में हुई बैठक के अनुसार जहां सबसे अधिक ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता जतायी गयी थी उनमें कई ऐसी जगह हैं जहां रोज यातायात की समस्या से दो-चार होना पड़ता है. यहां के मुख्य मार्ग और चौराहों पर आये दिन जाम से लोग जूझ रहे हैं. इस समस्या से कुछ हद तक ट्रैफिक सिग्नल लगाकर ही निबटा जा सकता है. इससे लोगों को हो रही परेशानी को बहुत हद तक कम किया जा सकता है. इसके लिए शहर में बरहमपुर, गुदरी बाजार, काशी बाजार, भगवान बाजार, दारोगा राय चौक, थाना चौक, नगरपालिका चौक, योगनिकोठी, साहेबगंज चौक, सोनार पट्टी, सलेमपुर चौक, मौना चौक, गांधी चौक, भिखारी ठाकुर चौक, बाजार समिति, नेवाजी टोला चौक, नेहरू चौक पर ट्रैफिक सिग्नल की आवश्यकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel