इस रूट में दिनभर बन रही है जाम की स्थिति, लोग परेशान नोट-फोटो नंबर 08 सीएचपी 5 है, कैप्शन होगा- श्यामचक के पास लगा जाम प्रतिनिधि, छपरा. शहर के गुदरी बाहरी मोड़ से श्याम चक के बीच मुख्य रोड पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रह रही है. जिससे आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ती है. वाहन चालक ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ओवरटेकिंग तथा सड़क किनारे गलत ढंग से वाहन खड़ी किये जाने के कारण जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. गुदरी बाहरी मोड़ पर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती भी है. लेकिन यहां कई इ रिक्शा चालक बीच सड़क पर ही वाहन खड़ी कर सवारी का इंतजार करते हैं. वहीं श्याम चक की ओर आ रहे इ रिक्शा चालक बिना ट्रैफिक नियमों का पालन किये ही गुदरी बाजार की ओर प्रवेश करते हैं. जिससे भी जाम लग रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि गुदरी बाहरी मोड़ पर तो ट्रैफिक पुलिस की तैनाती है. लेकिन श्याम चक के पास ट्रैफिक पुलिस के नहीं रहने से यहां भी अक्सर जाम की समस्या उत्पन्न हो जाती है. श्याम चक मोड़ पर भी ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इस समय बाहरी मोड़ से श्याम चक के बीच सड़क कुछ जगह पर जर्जर है. नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सड़क के नीचे जो पाइपलाइन बिछाया गया है. उसके उपर लगाया गया ढक्कन बेतरतीब ढंग से रखा गया है. जिस कारण भी वाहनों के परिचालन में दिक्कत आ रही है. वहीं गुदरी बाहरी मोड़ के ठीक पहले कई बस चालक भी सवारी के लिए गाड़ी खड़ी कर दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

