परसा. प्रशासन द्वारा लगातार चलाए जा रहे अभियान के तहत छपरा खनन विभाग की टीम ने परसा पुलिस के सहयोग से बड़ी कार्रवाई की. इस दौरान अवैध रूप से बालू लादकर ले जा रहे एक ट्रैक्टर को जब्त कर लिया गया. मौके पर चालक को भी गिरफ्तार किया गया. खनन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में अवैध बालू खनन और परिवहन की शिकायतें मिल रही थीं. इसी क्रम में छापेमारी अभियान चलाकर ट्रैक्टर को पकड़ा गया. ट्रैक्टर और उसके स्वामी के विरुद्ध संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार चालक की पहचान डोरीगंज थाना क्षेत्र के पश्चिम टोला बलुआ गांव निवासी संतोष राय का पुत्र अवकाश कुमार के रूप में हुई है. उसे पूछताछ के बाद मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध खनन और बालू परिवहन पर रोक लगाने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

