छपरा. सारण में गुरुवार को मुख्यमंत्री का आगमन होगा. वे सारणवासियों को विभिन्न योजनाओं के तहत करोड़ों की सौगात देंगे. इनमें सड़क, पुल, पुलिया, बिजली, नगर निगम, नगर निकाय, स्वास्थ्य, डीआरडीए, कृषि, राजस्व, पंचायत आदि विभागों से संबंधित पूरी हुई और शुरू होने वाली योजनाएं शामिल की गयी हैं. एक अनुमान के मुताबिक सभी योजनाएं पांच सौ करोड़ के लगभग बतायी जा रही है. आशा तो यह भी की जा रही है कि कुछ नयी योजनाओं की घोषणा मुख्यमंत्री कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर कार्यक्रम स्थल छपरा के बिनतोलिया और मढ़ौरा थाने के पीछे ग्राउंड में काफी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किये गये हैं. इसके अलावा छपरा से लेकर मड़ावरा तक तीन हजार से अधिक पुलिस पदाधिकारी तैनात किये गये हैं. हर चौक-चौराहे पर पदाधिकारी की तैनाती की गयी है. मुख्यमंत्री के काफिले को क्लियर रास्ता देने के लिए अलग से एस्कॉर्ट की तैयारी की गयी है कुल मिलाकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.
सभा मढ़ौरा के लिए ऐतिहासिक होगी
मुख्यमंत्री गुरुवार को मढ़ौरा प्रखंड अंतर्गत थाने के पीछे खेल मैदान में आयोजित होने वाली सभा को संबोधित करेंगे.दोपहर 12:30 बजे होने वाली इस सभा को लेकर पूरे क्षेत्र में उत्साह का माहौल है.मुख्यमंत्री के आगमन से पहले बुधवार को एनडीए घटक दलों के जिलाध्यक्षों और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने स्थल का निरीक्षण किया तथा प्रेस वार्ता कर तैयारियों की जानकारी दी. निरीक्षण के दौरान जदयू जिलाध्यक्ष सह पूर्व एनडीए प्रत्याशी अल्ताफ आलम राजू,भाजपा जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह, लोजपा (आर) जिलाध्यक्ष रॉबिन सिंह, हम जिलाध्यक्ष उज्ज्वल श्रीवास्तव तथा रालोमो जिलाध्यक्ष डॉ अशोक कुशवाहा मुख्य रूप से मौजूद थे. वहीं प्रेस वार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की यह सभा मढ़ौरा के लिए ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील की कि वे अधिक-से-अधिक संख्या में शामिल होकर इस आयोजन को सफल बनाएं.साथ उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शिक्षा, स्वास्थ्य,सड़क, पुल-पुलिया, महिला सशक्तीकरण और रोजगार के क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम किये हैं. मढ़ौरा क्षेत्र में सड़क निर्माण, विद्यालयों का उन्नयन, कृषि योजनाओं का लाभ और स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है. साथ ही हर घर नल का जल, बिजली आपूर्ति की मजबूती और युवाओं के लिए प्रशिक्षण व रोजगार योजनाएं लगातार लागू की जा रही हैं. सभा में मुख्यमंत्री इन उपलब्धियों का उल्लेख करने के साथ-साथ क्षेत्र के लिए नये विकास प्रोजेक्टों की घोषणा भी कर सकते हैं. मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क है. कार्यक्रम स्थल पर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था की गयी है. पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की गयी है, वहीं मैदान के चारों ओर बैरिकेडिंग कर दी गयी है. लोगों की सुविधा के लिए पार्किंग स्थल बनाये गये हैं. सभा स्थल पर पानी की व्यवस्था, पंडाल में पंखे और बैठने की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी है. मुख्य रूप से उपस्थित कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि स्थल निरीक्षण और बैठक में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे. इनमें मीणा अरुण, अमर सिंह, नागेंद्र राय, इंजीनियर प्रभाष शंकर, अंबिका मांझी, बलबीर सिंह, अनिल शर्मा, आर्य सुमंत, बद्री सिंह, गामा सिंह, दिवाकर चौबे, महेश सिंह, अनिल सिंह, राकेश सिंह उजाला, रियाजुद्दीन, जयप्रकाश महतो, बीरेंद्र गिरि, कुसुम देवी, कुसुम रानी, रेणु सिंह, सुमित्रा देवी, नागेंद्र सिंह और गणेश शाह प्रमुख रूप से शामिल थे. सभा की सफलता सुनिश्चित करने के लिए एनडीए के सभी घटक दलों के कार्यकर्ता पूरी सक्रियता से जुटे हुए हैं.
एक दिन पहले अफसरों का होने लगा जमावड़ा
गुरुवार को कार्यक्रम है लेकिन एक दिन पहले बुधवार को छपरा सर्किट हाउस और अन्य अतिथि शालाओं में राज्य स्तर के अधिकारी पहुंचे. यहां से वे का कार्यक्रम स्थल के लिए निकले. वहां स्थिति का जायजा लिया बताया तो यह भी गया कि कई अधिकारी अपने पूरी टीम के साथ मढ़ौरा में जम चुके हैं. इसमें मुख्य रूप से नगर विकास विभाग, पथ निर्माण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बिजलीविभाग, सामान्य प्रशासन, जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, विजिलेंस की टीम, सीआईडी की टीम, डॉग स्क्वाड की टीम और उनके अधिकारी पहुंचे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

