छपरा. कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में शनिवार को जिलाधिकारी अमन समीर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में परिवहन विभाग, पथ निर्माण विभाग, एनएच और सभी अनुमंडल पदाधिकारियों के साथ बालू और मालवाहक वाहनों के परिचालन को लेकर अहम निर्णय लिया गया. जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया कि स्टेट हाइवे पर अब बालू लदे ट्रक और अन्य भारी मालवाहक गाड़ियां नहीं चलेंगी. ऐसे वाहन केवल राष्ट्रीय राजमार्ग का ही उपयोग करेंगे. यदि किसी भी स्थिति में स्टेट हाइवे पर ऐसे वाहनों की आवाजाही पाई जाती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी. डीएम ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि इस आदेश का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से किया जाए, ताकि सभी स्थानीय व्यवसायियों को इसकी जानकारी हो. व्यवसायियों को कहा गया है कि वे अपने माल की लोडिंग-अनलोडिंग रात्रि में करें और आगमन की पूर्व सूचना अनुमंडल पदाधिकारी व संबंधित थाना को दें. जिलाधिकारी ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि आवश्यक वस्तुओं के परिवहन में किसी प्रकार की बाधा न आए. उन्होंने पथ निर्माण विभाग, एनएच और सभी अनुमंडल अधिकारियों को समन्वय बनाकर सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. बैठक में अपर समाहर्त्ता, सभी एसडीओ, जिला परिवहन पदाधिकारी, पथ प्रमंडल और एनएच के कार्यपालक अभियंता, जिला खनिज विकास पदाधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है