12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

साढ़ा बाजार से कचहरी स्टेशन तक लगा रहा महाजाम, घंटों फंसे रहे सैकड़ों वाहन

शनिवार को छपरा शहर के साढ़ा बाजार समिति से लेकर कचहरी स्टेशन तक लगा भारी जाम आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया.

छपरा. शनिवार को छपरा शहर के साढ़ा बाजार समिति से लेकर कचहरी स्टेशन तक लगा भारी जाम आम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बन गया. यह महाजाम, खासकर फ्लाईओवर के नीचे और उसके आस-पास के क्षेत्रों में देखा गया, जहां घंटों तक सैकड़ों वाहन फंसे रहे. इस जाम के कारण सबसे ज्यादा परेशानी बीपीएससी की परीक्षा देने जा रहे उम्मीदवारों को हुई. कई परीक्षार्थी समय पर अपने परीक्षा केंद्र नहीं पहुंच पाये, जिससे उनमें भारी नाराजगी दिखी. इसके अलावा, कई एंबुलेंस भी जाम में फंसी रहीं, जिससे मरीजों को इलाज के लिए समय पर अस्पताल पहुंचने में कठिनाई हुई. स्थानीय लोगों और यात्रियों ने इस स्थिति को प्रशासन की लापरवाही बताया. उनका कहना है कि शहर में प्रवेश और निकास का मुख्य मार्ग साढ़ा ओवरब्रिज ही है, क्योंकि डबल-डेकर पुल के निर्माण के कारण कई रास्ते बाधित हैं. ऐसे में इस महत्वपूर्ण रूट पर ट्रैफिक प्रबंधन का फेल होना प्रशासन की गंभीर चूक है. लोगों ने आरोप लगाया कि ट्रैफिक पुलिस केवल चालान काटने पर ध्यान दे रही है, जबकि यातायात को सुचारु रूप से चलाने पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel