13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : महावीरी अखाड़ा पूजा में पहलवानों ने दिखाया दमखम

प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन बाजार में आयोजित दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा पूजा के दूसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के महिला एवं पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया.

मशरक. प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन बाजार में आयोजित दो दिवसीय महावीरी अखाड़ा पूजा के दूसरे दिन कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के महिला एवं पुरुष पहलवानों ने दमखम दिखाया. कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने फीता काटकर किया. इस अवसर पर उन्होंने पहलवानों से मिलकर उनका परिचय प्राप्त किया और हौसला अफजाई की. आयोजन समिति की तरफ से कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां की गयी थीं. कार्यक्रम में आयोजन समिति अध्यक्ष राजा सोनी, संयोजक मुखिया बच्चा लाल साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह, सुरेन्द्र प्रसाद, संजय सोनी, बलिराम प्रसाद साहा, मुखिया धर्मेन्द्र मांझी, पूर्व मुखिया भरत प्रसाद, पृथ्वीराज तिवारी, रमेश सिंह, मंतोष कुमार, विकास कुमार, राकेश महंत समेत अन्य लोग उपस्थित रहे. प्रतियोगिता में नेपाल के बली बहादुर थापा, गाजीपुर (उप्र) के मंगला पहलवान, मध्यप्रदेश के जगधारी पहलवान, राजस्थान के पाल चीता, अयोध्या (उप्र) के रामदास पहलवान, बक्सर (बिहार) के राजेश पहलवान, गोरखपुर (उप्र) की महिला पहलवान खुशबू, तथा हरियाणा की हिमांशु यादव के बीच मुकाबले हुए. हर मुकाबला दर्शकों के लिए रोमांच और उत्साह से भरपूर रहा. मैदान में हजारों की भीड़ उमड़ी रही और दर्शकों ने पारंपरिक पहलवानी का भरपूर आनंद उठाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel