10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : खैरा-बिंदटोलिया सड़क का निर्माण अगले मार्च तक, तो एकमा-दुमाईगढ़ जून तक होगा पूरा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिले के जिन दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को लेकर घोषणा की थी.

छपरा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा के दौरान जिले के जिन दो महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण को लेकर घोषणा की थी. उन्होंने तीन महीने के अंदर उनके निर्माण का शुभारंभ भी कर दिया. अब यह सड़के युद्ध स्तर पर तैयार हो रही है. जिस रफ्तार से सड़कों का निर्माण शुरू हुआ है ऐसे में लग रहा है कि निर्माण अवधि का जो लक्ष्य तय किया गया है उसके अनुसार खैरा-बिंदटोलिया सड़क का निर्माण अगले मार्च तक तो एकमा-दुमाईगढ़ जून तक होगा पूरा हो जायेगा. जिलाधिकारी अमन समीर भी इसे लेकर आश्वस्त है. उनके द्वारा लगातार निर्माण कार्य की मॉनिटरिंग की जा रही है. इन दोनों सड़कों के निर्माण से लगभग 10 लाख की आबादी प्रतिदिन लाभान्वित होगी.

खैरा-बिंदटोलिया सड़क छपरा जंक्शन, बस स्टैंड, मुख्यालय समेत सभी 20 प्रखंड को जोड़ेगा

खैरा-बिंदटोलिया सड़क का निर्माण बहुत ही तेजी से हो रहा है. जिले की आधी आबादी की नजर इसी सड़क पर जा टिकी हुई है. इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि छपरा जंक्शन के ठीक सामने से यह रास्ता गुजर रही है. बस स्टैंड के पास है और जिले के सभी 20 प्रखंड को किसी न किसी रूप में यह जोड़ देगी. इतना ही नहीं छपरा, सीवान और गोपालगंज यानी तीनों प्रमंडलों को जोड़ने में यह अहम भूमिका निभायेगी. ऐसे में पूरे जिले की नजर इसी पर है. मुख्यमंत्री ने इसका हाल ही में शिलान्यास भी कर दिया है.

एकमा-डुमाईगढ़ कई एनएच को जोड़ेगा

मुख्यमंत्री ने दूसरी बड़ी योजना जो सारण को दी थी और जिसका शिलान्यास वे कर चुके हैं. वह सड़क भी जिले के लिए वरदान साबित होने जा रहा है. यह सड़क कई राष्ट्रीय राजमार्ग को आपस में जोड़ेगा. एन एच 531,331 और 727 आपस में जुड़ेंगे. यह पथ प्रमंडल छपरा अन्तर्गत एकमा डुमाईगढ़ पथ (कुल लंबाई-11.75 किमी) का चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण किया जा रहा है. कार्य के लिए कुल राशि 4166.29 लाख यानी इकतालिस करोड़ छियासठ लाख उन्तीस हजार रूपये उपलब्ध करा दिये गये हैं और काम भी तेजी से शुरू हो गया है. इसके बनने से प्रतिदिन लाखों की आबादी लाभान्वित होगी. वही जिले और जिले के बाहर के कई जिले इससे कनेक्ट हो जायेगे. इस रोड के सुदृढ़ीकरण से एकमा विधानसभा, माझी विधानसभा और बनियापुर विधानसभा आपस में सीधे-सीधे जुड़ जायेगे.

क्या बोले जिलाधिकारी

मुख्यमंत्री के द्वारा जिन योजनाओं का शिलान्यास किया गया है उनका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. खैरा-बिंदटोलिया सड़क का निर्माण अगले मार्च से पहले पूरा हो जाने की उम्मीद है. एकमा-दुमाईगढ़ जून तक हर हाल में पूरा हो जायेगा. रोड कंस्ट्रक्शन डिपार्टमेंट से प्रतिदिन की रिपोर्ट ली जा रही है.

अमन समीर, जिलाधिकारी, सारण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel