नगरा. प्रखंड क्षेत्र के जगदीशपुर पंचायत अंतर्गत पहाड़पुर गांव में शुक्रवार को श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में अखंड अष्टयाम के जलभरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस धार्मिक अनुष्ठान में तकिया पंचायत के मुखिया सह भाजपा नेता एवं मढ़ौरा विधानसभा क्षेत्र से संभावित विधायक प्रत्याशी शैलेश कुमार यादव विशेष रूप से शामिल हुए. इस अवसर पर जगदीशपुर पंचायत के मुखिया अशोक साह, मोती राय, नागेंद्र राय, इंद्रजीत राय समेत अन्य लोग भी उपस्थित रहे. आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भागीदारी रही, जिन्होंने भक्ति भाव से कार्यक्रम में सहभागिता की. इस धार्मिक आयोजन के दौरान पूरे क्षेत्र में भक्तिमय माहौल बना रहा. स्थानीय लोगों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम सामाजिक एकता और आध्यात्मिकता को मजबूत करते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

