छपरा. मार्च महीने में ही गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है. सुबह आठ बजे से कड़ी धूप निकलने से परेशानी बढ़ गयी है. मंगलवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री तक पहुंच गया. मार्च महीने में यह अब तक का सबसे अधिक तापमान रिकॉर्ड किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान भी 20 डिग्री तक रह रहा है. लोगों का कहना है कि बीते तीन-चार दिनों में काफी तेजी से मौसम बदला है. चार-पांच दिन पहले तक जहां दिन में तेज पछुआ हवा चल रही थी और सुबह शाम में हल्की सिहरन थी. वहीं अब सुबह से ही कड़ी धूप निकल रही है. दोपहर में धूप में काफी गर्मी होने से लोगों की परेशानी बढ़ गयी है. मार्च के पहले सप्ताह से ही अधिकतम तापमान में चार से पांच डिग्री की बढ़ोतरी हुई. मार्च में जब यह हालात है तो अप्रैल व मई के महीने में गर्मी इस बार रिकॉर्ड स्तर पर रहेगी. दिन में कड़ी धूप में निकले लोग काफी असहज महसूस कर रहे हैं. तापमान में तेजी से हो रहे बदलाव के कारण सीजनल बीमारियां भी बढ़ गयी हैं. हर घर में कोई ना कोई इस समय वायरल इन्फेक्शन से पीड़ित है. सर्दी, खांसी व बुखार होना अभी आम बात हो गयी है. ऐसे में अस्पतालों में भी भीड़ बढ़ रही है. सिर्फ सदर अस्पताल में नहीं नहीं बल्कि निजी अस्पतालों में भी मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. खासकर इस समय स्कूल से कड़ी धूप के बीच लौट रहे स्कूली बच्चों में वायरल तेजी से असर कर रहा है. सर में दर्द और खांसी की शिकायत भी बढ़ी है. चिकित्सक लोगों को कड़ी धूप से आकर तुरंत पानी ना पीने की सलाह दे रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है