दरियापुर. सुमेरपट्टी-लोहछा नव निर्मित 15 किलोमीटर लंबा पथ अपनी पहली बरसात का पानी भी नहीं झेल पाया. मात्र तीन माह पूर्व बनी यह सड़क जगह-जगह टूट गयी है, जिसने इसके निर्माण की कलई खोल दी है. सड़क में जगह-जगह बड़ी दरारें आ गयी हैं. अगर यही स्थिति रही तो कुछ ही दिनों के बाद इस पर वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह बंद हो सकता है. फिलहाल, पिछले दो दिनों से हो रही बारिश ने इस सड़क की स्थिति को अत्यंत खराब कर दिया है. गौर करने लायक बात यह है कि करीब 15 किमी लंबी यह पथ मही नदी के बांध पर बनाया गया है. इसका निर्माण दो चरणों में किया गया था. पहले चरण में करीब छह माह पूर्व सुमेरपट्टी से शर्मा टोला तक सड़क का निर्माण हुआ. इसके बाद दो माह पूर्व भूसी टोला से लोहछा तक सड़क का निर्माण कराया गया. दो माह पूर्व बनी सड़क में भूसी टोला व लोहछा के बीच कई जगह बड़ी दरारें आ गयी हैं. इस घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में भारी रोष व्याप्त है. स्थानीय भाकपा के वरिष्ठ नेता डॉ. के एन सिंह ने इस संबंध में तीखी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द इसकी मरम्मत कराए और निर्माण कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने कार्रवाई नहीं की तो पार्टी की तरफ से बड़ा आंदोलन किया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

