छपरा. जिले को फाइलेरिया मुक्त बनाने की दिशा में स्वास्थ्य विभाग ने कमर कस ली है. आगामी 10 फरवरी से राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जिलेभर में सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जायेगा. अभियान से पहले इसकी तैयारी और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सारण जिले के सभी प्रखंडों में माइक्रो-फाइलेरिया संक्रमण की वास्तविक स्थिति का आकलन किया जा रहा है. इसी क्रम में रात्रि रक्त पट संग्रहण गतिविधि के दौरान एकत्र की गयी स्लाइड्स की जांच का कार्य पूरे जिले में युद्धस्तर पर जारी है. रात्रि रक्त पट संग्रहण के दौरान एकत्रित स्लाइड्स की गुणवत्ता जांच और कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लेने के लिए राज्य सलाहकार डॉ अनुज सिंह रावत ने निरीक्षण किया. उन्होंने जिले के विभिन्न प्रखंडों में संपादित गतिविधियों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की और कार्यक्रम के गुणवत्तापूर्ण निष्पादन को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. जिला वेक्टर रोग सलाहकार सुधीर कुमार, पिरामल के प्रोग्राम लीड चंदन कुमार, सिफार के डीपीसी गणपत आर्यन सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मियों से चर्चा की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

