छपरा. शहर के जिन मुहल्लों में डबल डेकर का निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, वहां भी जलजमाव, धूल, साफ-सफाई में अनियमितता, जाम और अन्य समस्याएं जस की तस बनी हुई हैं. शहर के मध्य हिस्से में डबल डेकर निर्माण कार्य के कारण आसपास के कई मुहल्लों में नालों की उड़ाही नहीं होने से जलजमाव की स्थिति बनी हुई है. नगर निगम का कहना है कि निर्माण कार्य के दौरान यह समस्याएं बनी रहेंगी, लेकिन शहर के अन्य मुहल्लों में भी ऐसी ही स्थितियां बनी हुई हैं, जहां डबल डेकर या कोई अन्य निर्माण कार्य नहीं हो रहा है. गुदरी, दौलतगंज, टक्कर मोड़, भगवान बाजार, थाना रोड, काशी बाजार, दहियांवा, जगदंबा रोड, मिशन रोड, पंकज सिनेमा रोड, साहेबगंज, सोनार पट्टी, कटहरी बाग, रावल टोला आदि इलाकों में भी ये समस्याएं जारी हैं.
पश्चिमी क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं का अभाव
शहर के पश्चिमी क्षेत्र के मुहल्लों और मालखाना चौक से भगवान बस स्टेशन व ब्रम्हपुर की ओर बसे हुए इलाकों में बुनियादी सुविधाओं का अभाव है. यहां भगवान बाजार रेलवे स्टेशन और गुदरी बाजार जैसे महत्वपूर्ण स्थान भी स्थित हैं. बावजूद इसके, इन इलाकों में वाहन पार्किंग के लिए कोई स्टैंड नहीं है, बाजारों में पेयजल की सुविधा और यात्री शेड की कमी है. यहां पर कहीं भी यूरिनल की व्यवस्था नहीं है और अधिकतर नाले जर्जर हो चुके हैं.शाम होते ही छा जाता है अंधेरा
शहर के उन इलाकों में जहां डबल डेकर निर्माण कार्य या अन्य कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, वहां की स्ट्रीट लाइट महीनों से खराब पड़ी हुई हैं. जिन इलाकों में डबल डेकर बन रहा है, वहां के संबंधित विभाग यह कहकर स्ट्रीट लाइट की मरम्मत नहीं कर रहे हैं कि जल्द ही पोल हटाये जायेंगे. लेकिन, जहां निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, वहां भी इन लाइट्स का मेंटेनेंस नहीं किया जा रहा है, जिससे लोग शाम होते ही अंधेरे में डूब जाते हैं. भगवान बाजार, गुदरी और आसपास के इलाकों में यह समस्या लगातार बनी हुई है.लोगों का कहना-तालमेल का अभाव बढ़ा रहा है परेशानियां
शहर के पश्चिम क्षेत्र के निवासी यह मानते हैं कि छपरा शहर में जो भी निर्माण कार्य हो रहे हैं, उनमें एजेंसियों और संबंधित विभागों के बीच तालमेल का घोर अभाव है. श्याम चक निवासी मुकेश चौधरी, गुदरी के प्रदीप गुप्ता, महेश साह आदि ने कहा कि नगर पालिका चौक, मेवालाल चौक, साहेबगंज, गांधी चौक, सलेमपुर आदि इलाकों में पिछले चार-पांच सालों से डबल डेकर निर्माण कार्य के बहाने पार्किंग जोन, नाला निर्माण, सड़क निर्माण, सफाई आदि में नगर निगम द्वारा समस्याओं का हवाला दिया जा रहा है, लेकिन गुदरी, रतनपुरा, दौलतगंज, कटरा, भगवान बाजार, दहियांवा, रामराज चौक, जगदंबा रोड जैसे इलाकों में अभी कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, फिर भी यहां समस्याएं बनी हुई हैं.समस्याओं को शीघ्र किया जायेगा हल
हाल ही में हुई नगर निगम बोर्ड की बैठक में यह निर्णय लिया गया था कि जिन इलाकों में डबल डेकर या अन्य निर्माण कार्य नहीं हो रहा है, वहां की पेंडिंग विकास योजनाओं को अविलंब पूरा कराया जायेगा. गुदरी और भगवान बाजार में नाला निर्माण प्रस्तावित है और इन इलाकों में सफाई व्यवस्था को नियमित करने का निर्देश भी दिया गया है. अन्य समस्याओं को भी शीघ्र हल किया जायेगा. लक्ष्मी नारायण गुप्ता, मेयर, छपरा नगर निगमडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

