14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

परसा में चोरों का पीछा कर पुलिस ने एक को किया गिरफ्तार, चार फरार

रात्रि गश्ती के दौरान परसा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरों के एक गिरोह का पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

परसा. रात्रि गश्ती के दौरान परसा पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए चोरों के एक गिरोह का पीछा कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया, जबकि चार अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में सफल रहे. घटना मंगलवार की देर रात परसा थाना क्षेत्र के चेतन परसा चरमोहनी के पास की है. थानाध्यक्ष ओमप्रकाश ने बताया कि हाजीपुर से परसा की ओर आ रही एक काले रंग की स्कॉर्पियो को बनकेरवा बांध स्थित एसएसटी चेकपोस्ट पर तैनात पुलिस पदाधिकारियों ने रोकने का प्रयास किया. लेकिन वाहन चालक ने ब्रेकेट तोड़ते हुए गाड़ी को तेज गति से परसा की ओर भगा दिया. इसकी सूचना तुरंत गश्ती टीम को दी गयी. सूचना मिलते ही गश्ती दल ने पीछा किया और चेतन परसा चरमोहनी के पास स्कॉर्पियो को रोकने का प्रयास किया गया. इस दौरान स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पुलिस वाहन पर टक्कर मारने की कोशिश की, जिससे पुलिस पदाधिकारी की जान पर बन आई. कुछ दूरी पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकरा गया. टक्कर के बाद वाहन में सवार पांचों युवक गाड़ी से निकलकर भागने लगे. पुलिस बल ने तत्काल पीछा करते हुए एक आरोपी को धर दबोचा, जबकि चार अन्य अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए. गिरफ्तार आरोपित की पहचान पटना जिले के दानापुर थाना क्षेत्र के सगुना मोड़ गांव निवासी प्रभु नट का पुत्र कन्हाई नट के रूप में हुई है.पुलिस ने स्कॉर्पियो की तलाशी के दौरान एक लोहे काटने वाला कटर और एक चाकू चार पांच की संख्या में प्लास्टिक का टेप बरामद किया है.थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी से पूछताछ करने के बाद, फरार साथियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है. गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूर्ण करने के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel