24.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News:डबल डेकर समेत 50 से अधिक योजनाओं के क्रियान्वयन की रफ्तार बढ़ी

जिस रफ्तार से सारण में डबल डेकर समेत 50 से अधिक योजनाओं पर काम शुरू हो गया है. ऐसे में यह लगने लगा है कि 2028 तक 70 फीसदी योजनाएं पूरी हो जायेंगी और शेष योजनाएं 2030 तक संपन्न हो जायेंगी. इसके बाद सारण का स्वरूप कुछ बदला बदला सा होगा.

छपरा. जिस रफ्तार से सारण में डबल डेकर समेत 50 से अधिक योजनाओं पर काम शुरू हो गया है. ऐसे में यह लगने लगा है कि 2028 तक 70 फीसदी योजनाएं पूरी हो जायेंगी और शेष योजनाएं 2030 तक संपन्न हो जायेंगी. इसके बाद सारण का स्वरूप कुछ बदला बदला सा होगा. सबसे बड़ी बात तो यह है कि इनमें से 30 फीसदी योजनाओं पर काम शुरू हो चुका है कई योजनाएं 50 फीसदी तक पूरी हो चुकी हैं. जब शेष 70 फीसदी योजना 2025 के दिसंबर तक शुरू हो जायेगी. विभागीय अधिकारियों की बात मानें, तो 2028 तक इन परियोजनाओं में से 70 फीसदी पर काम भी पूरा हो जायेगा. शेष 30 फीसदी परियोजनाएं 2030 के पहले पूरी हो जायेंगी.

सारण में सड़कों, आरओबी और पुलों का जाल होगा

आने वाले एक साल में सारण में एक साथ कई योजनाएं धरातल पर दिखती नजर आयेंगी. इनमें कई बड़ी सड़क योजनाएं, रेल ओवर ब्रिज, छपरा पटना के लिए कई पुल भी शामिल हैं. सारण के अंदर भी कई पुल पुलिया का निर्माण हो रहा है. सारण की विकास की जो पटकथा लिखी जा रही है उसके अनुसार पूरे सारण की राजधानी से कनेक्टिविटी महज एक घंटे की होगी. यानी सारण के किसी भी कोने से पटना एक से डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकेगा. कनेक्टिविटी के रूप में फोरलेन सिक्स लेन सड़कें तो होगी ही, रेल ओवरब्रिज और कई बड़े सेतु भी होंगे. इस संबंध में जिलाधिकारी अमन समीर ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की कई बड़ी योजनाएं 2028 के पहले पूरी हो जायेंगी. सारण विकास के मार्ग पर तेजी से बढ़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

वैभव सूर्यवंशी

क्या बिहार के लाल वैभव सूर्यवंशी की टीम इंडिया में होगी एंट्री?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel