संवाददाता, छपरा.
अप्रैल महीने के शुरुआती सप्ताह में ही जिले का तापमान 39 डिग्री को पार कर चुका है. लोगों का मानना है कि मई व जून माह में तापमान में और अधिक बढ़ोतरी होगी. मई के पहले सप्ताह तक तापमान 45 डिग्री को भी पार कर सकता है. धूप व गर्मी के कारण लोगों के स्वास्थ्य पर तो प्रतिकूल असर पड़ ही रहा है. इसके अलावा आने वाले दिनों में गर्मी से कारोबार पर भी अपना पड़ेगा. गर्मी के कारण अभी से ही फल व सब्जियो की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है. वहीं कड़ी धूप के कारण थोक मंडियों में खरीदारों की संख्या भी घटी है. अधिक गर्मी के समय व्यपारियों को भी कई स्तर पर परेशानी झेलनी पड़ सकती है. गर्मी के बढ़ते प्रकोप के चलते छपरा से विभिन्न गंतव्यों तक जाने वाली बस सेवाओं पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है. बस स्टैंड व जंक्शन पर मार्च के अंतिम सप्ताह तक भीड़ दिख रही थी. हालांकि अब पटना, मुजफ्फरपुर, आरा व सीवान की ओर जाने वाली डेली सर्विस की बसों में सुबह के समय ही यात्री दिख रहे हैं. दोपहर की बसों में यात्रियों की संख्या घट गयी है.अप्रैल महीने में ओपीडी में बढ़े 30 फीसदी मरीज
गर्मी का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी देखने को मिल रहा है. अप्रैल महीने में सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या में 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी हुई है. चिकित्सकों का कहना है कि ज्यादातर मरीज पेट दर्द, उल्टी, दस्त व सीजनल बीमारियों से पीड़ित होकर अस्पताल में इलाज के लिए आ रहे हैं. गुरुवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में दोपहर दो बजे तक 350 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. जबकि एक दिन पहले बुधवार को 400 मरीजों ने इलाज के लिए रजिस्ट्रेशन कराया. इन मरीजों में 50 फीसदी से अधिक मरीज धूप व गर्मी की चपेट में आकर बीमार हुए.
कारोबार भी हो रहा प्रभावित
गर्मी का प्रभाव शुरू होते ही थोक व खुदरा मंडियों में भी इसका सीधा असर देखने को मिल रहा है. लगन शुरू है. ऐसे में दुकानदारों ने अपने स्टाक को अपडेट कर लिया है. हालांकि धूप के कारण दूरदराज से आने वाले खरीदारों की कमी है. शहर के साहेबगंज व सोनारपट्टी में विगत दो दिनों में धूप के कारण 20 से 30 फीसदी कारोबार कम हुआ है. शहर के मौना चौक में थोक मंडी के विक्रेता दीपक कुमार ने बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस बार अप्रैल महीने से ही गर्मी का असर बढ़ गया है. ग्रामीण क्षेत्रों से खरीदार कम रहे हैं. जिससे व्यापार प्रभावित हुआ है. हालांकि शाम के समय बाजार में ग्राहकों की संख्या बढ़ने से दुकानदारों को थोड़ी राहत जरूर मिली है.
स्वास्थ्य को लेकर ये सावधानियां जरूरी
– धूप से आकार तुरंत पानी नही पीयें
– छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें– तेल मसला का सेवन कम करें- धूप से आकर एसी व कूलर में न बैठें- फल व हरी सब्जियों का सेवन करें- साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें