सोनपुर. हरिहर क्षेत्र सोनपुर स्थित नारायणी (गंडक) नदी के तट पर रविवार को आयोजित दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया. इस आयोजन ने एक बार फिर धर्म, अध्यात्म और संस्कृति के महत्व को प्रकाशित किया. दीपोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ संत विष्णुदास उदासीन मौनी बाबा, जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी लक्ष्मणाचार्य महाराज, जगद्गुरु रामानुजाचार्य गोविंदाचार्य श्रीगुप्तेश्वर महाराज और पंडित रमशंकर शास्त्री ने संयुक्त रूप से किया. इससे पूर्व संतों ने अपने संबोधन में कहा, दीप में ही देवत्व है धर्म की रक्षा करने का संकल्प लें और अपने आप को पहचानिए. यह तपस्वियों और ऋषियों की भूमि है.
सांस्कृतिक विरासत बना दीपोत्सव
चार साल पहले दीपावली के उपलक्ष्य में नारायणी नदी के तट पर दिव्य दीपोत्सव की शुरुआत की गई थी, जो अब एक सांस्कृतिक विरासत बन गया है. इस बार फिर से आस्था के दीप और श्रद्धा की बाती से नारायणी नदी का पुलघाट, गजेंद्र मोक्ष घाट से लेकर कालीघाट तक जगमग हो उठा. आयोजकों ने एक सप्ताह पूर्व से ही भव्य तैयारी शुरू कर दी थी। हरिहर क्षेत्र सोनपुरवासियों के उत्साह और जनभागीदारी का यह परिणाम रहा कि तट को 2,51,000 दीयों की रोशनी से सजाया गया. अनगिनत दीयों की रोशनी से नारायणी तट जगमग हो गया और नदी का जल इस अलौकिक दृश्य को निहारता रहा. पंडितों का कहना है कि दीप जलाने और दीपदान करने से अकाल मृत्यु का भय दूर होता है और घर में सुख-समृद्धि एवं आरोग्यता आती है. उन्होंने सभी से गंडक नदी के तट पर पहुँचकर इस दीपोत्सव में भाग लेने का आग्रह किया. इस अवसर पर हरिहर नाथ मंदिर के आचार्य सुशीलचंद्र शास्त्री, पंडित पवन पाण्डेय, नंद बाबा, लाला बाबा सहित कई अन्य पंडित विद्वतजन उपस्थित रहे. इसके अतिरिक्त, अनील कुमार सिंह, सतीश प्रसाद साह, अमरनाथ तिवारी, रणधीर कुमार सिंह, कौशिक कुमार सिंह, उपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, हेमनारायण सिंह, धनंजय सिंह, सत्येंद्र शर्मा उर्फ सतन शर्मा, धर्मनाथ शर्मा, कृष्ण, पप्पू सिंह, कृष्णकांत सिंह, राजेश सिंह, मिथिलेश सिन्हा, अधिवक्ता विश्वनाथ सिंह और अधिवक्ता संघ के महासचिव अभय कुमार सिंह सहित कई अन्य व्यक्ति मौजूद रहे. इस अवसर पर राम, लक्ष्मण और सीता बने बच्चों सहित कई अन्य लोगों को सम्मानित भी किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

