परसा. थाना क्षेत्र के पुरे छपरा गांव में रविवार की शाम विद्युत आपूर्ति को बहाल करने के दौरान एक लाइनमैन हादसे का शिकार हो गया. मकेर पावर सबस्टेशन से भेजे गए कार्यकर्ता, डेरनी थाना क्षेत्र के जितवारपुर गांव निवासी विश्वनाथ साह के पुत्र विनोद साह 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन लाइन की मरम्मत का कार्य कर रहे थे. कार्य के दौरान अचानक वे हवाई लाइन की चपेट में आ गये जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये.घटना होते ही मौके पर मौजूद अन्य कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें प्राथमिक उपचार हेतु परसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया.चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद उनकी स्थिति को सामान्य बताया गया है.घटना के बाद पावर सबस्टेशन के कर्मियों में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल बन गया. हालांकि बाद में स्थिति सामान्य हो गई. स्थानीय प्रशासन और बिजली विभाग के अधिकारी मामले की जांच में जुटे हैं ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचाव किया जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है