10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Saran News : यात्रियों की सुरक्षा के लिए जंक्शन की सुरक्षा हुई हाइटेक, 144 कैमरों से चप्पे-चप्पे पर नजर

दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है.

छपरा. दीपावली और छठ महापर्व को देखते हुए छपरा जंक्शन पर यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. भीड़भाड़ के इस मौसम में किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचने और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए जंक्शन परिसर में कुल 144 सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. इनमें से 20 नये कैमरे हाल ही में लगाए गये हैं. जो पंडालों टफार्मों सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश और निकास द्वार सहित महत्वपूर्ण स्थानों पर निगरानी रख रहे हैं. जानकारी के अनुसार, जंक्शन पर पहले से मौजूद आईएसएस कंपनी के 28, बीएसएस के 32, विजन टेक के 60, और अब क्यू 100 कंपनी के 20 नये कैमरे लगाये गये हैं. इन सभी कैमरों की निगरानी एक केंद्रीकृत कंट्रोल रूम से की जा रही है. कंट्रोल रूम में 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ जवान विनोद कुमार यादव और विजय प्रताप सिंह लगातार कैमरा फुटेज पर नजर रखे हुए हैं. आरपीएफ प्रभारी विनोद कुमार यादव तथा जीआरपी प्रभारी शाहिद अनवर अंसारी ने बताया कि प्लेटफार्म से लेकर टिकट काउंटर, सर्कुलेटिंग एरिया और प्रतीक्षालयों तक की गतिविधियों पर कैमरों के माध्यम से बारीकी से निगरानी की जा रही है. यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को प्राथमिकता देते हुए भीड़ प्रबंधन के लिए अलग से टीम बनायी गयी है. विदित हो कि हाल ही में वाराणसी मंडल के रेल प्रबंधक आशीष जैन ने छपरा जंक्शन का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा कंट्रोल रूम, पेयजल, सफाई, और यात्री सुविधाओं की समीक्षा की थी. साथ ही उन्होंने अधिकारियों को त्योहार के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के निर्देश दिये थे. वहीं जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम भी लगातार नशाखुरानी और उचक्कों पर नजर बनाये हुए है. ट्रेनों में विशेष सुरक्षा बल की तैनाती की गयी है ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा या असुरक्षा का सामना न करना पड़े. वही पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत आरपीएफ या जीआरपी को दें और अपने सामान की स्वयं सुरक्षा सुनिश्चित करें. त्योहारों के इस मौसम में छपरा जंक्शन पर सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह हाई अलर्ट पर है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel