सोनपुर. गुरुवार को श्री गजेंद्र मोक्ष देवस्थान नौलखा मंदिर परिसर में 27वें श्री ब्रह्मोत्सव सह श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का ध्वजारोहण विधिवत संपन्न हुआ. इसके साथ ही आगामी भव्य आयोजन की तैयारियां शुरू कर दी गयी हैं. इस अवसर पर महायज्ञ आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें दिलीप कुमार झा को अध्यक्ष, डॉ दामोदर सिंह को मुख्य संरक्षक, रमाकांत सिंह को सचिव, और मदनजीत सिंह को कोषाध्यक्ष बनाया गया है. नंदकिशोर तिवारी स्वागत अध्यक्ष और मुकेश कुमार सिंह ””बबलू”” मीडिया प्रभारी होंगे. इस अवसर पर स्वामी लक्ष्मण आचार्य ने समस्त श्रद्धालु श्रोताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह 27वां महायज्ञ संपन्न होने जा रहा है. इस धार्मिक कार्यक्रम में नेपाल के जनकपुर, काठमांडू के संत और अंतर्राष्ट्रीय संत पूज्य श्री लक्ष्मी प्रपन्न जियर स्वामी जी महाराज का आगमन होगा. महायज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन, रासलीला और रथ यात्रा का कार्यक्रम होगा. बंगाल की कीर्तन मंडलियों द्वारा गौरांग कीर्तन एवं लीला का भी आयोजन किया जायेगा. महायज्ञ में आने वाले समस्त श्रद्धालुओं के रहने और भोजन की निशुल्क व्यवस्था रहेगी. प्रतिदिन भगवान अपने रथ में बैठकर नगर का विथी भ्रमण करेंगे. 27 जनवरी को महायज्ञ का जलयात्रा निकाला जायेगा. 29 जनवरी को श्री वैष्णव सम्मेलन का आयोजन होगा. 30 जनवरी को सोनपुर से हाजीपुर तक भव्य यात्रा निकाली जाएगी. 31 जनवरी को तिरुपति बालाजी के तर्ज पर भगवान श्री वेंकटेश्वर एवं माता पद्मावती का कल्याण महोत्सव आयोजित किया जाएगा. एक फरवरी को महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

